पर्यावरण

नोस्टाल्जिया बन चुकी तितलियों के रंग बता रहा है विंग्स फाउंडेशन

बचपन में रंग-बिरंगी तितली के पीछे भागना कई लोगों का सबसे प्रिय सगल रहा है. अक्सर किताबों में दिखने वाली तितलियाँ पहाड़ में पलने वाले बच्चों के जीवन का असल रंग हुआ करती थी. जिन्दगी की दौड़ में हाड़-तोड़ मेहनत से भागने वाले पहाड़ियों के जीवन से धीरे-धीरे तितलियों के रंग भी उड़ने लगते हैं. कहना न होगा धीरे-धीरे रंग-बिरंगी तितलियाँ बस किताबों और यादों का हिस्सा ही रह जाती हैं.
(Butterfly Pithoragarh Wings Foundation)

बेहद आकर्षक दिखने वाली रंग-बिरंगी तितलियाँ केवल बचपन का नोस्टाल्जिया नहीं हैं बल्कि जलवायु परिवर्तन की सबसे अच्छी सूचक भी मानी जाती हैं. तितलियों का होना, उनका रंग और आकार किसी भी स्थान की जलवायु और भौगोलिक स्थिति का सटीक आंकलन बताते हैं.

बेहद खुबसूरत दिखने वाली तितलियों के विषय में आम लोगों की जानकारी शून्य होती है. मसलन कम ही लोग जानते हैं कि धीरे उड़ने वाली धारीदार तितली जहरीली भी होती है. इस बात की तो आम-जनमानस कल्पना भी नहीं कर सकता कि कोई तितली जहरीली दिखने की कोशिश कर उसे धोखा भी दे सकती है. तितलियों से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी को आम लोगों से साझा कर रही है विंग्स फाउंडेशन. विंग्स फाउंडेशन के सदस्य इस हफ्ते पिथौरागढ़ कस्बे से लगे गांव चंडाक, छेड़ा, नाकोट और मुनस्यारी के आस-पास के गावों में जाकर आम लोगों को तितलियों के बारे में जागरूक तो कर ही रहे हैं इसके साथ वहां मौजूद तितलियों की तस्वीर और संबंधित जानकारी भी एकत्रित कर रहे हैं.

विंग्स फाउंडेशन के निदेशक जगदीश भट्ट ने बताया कि इस प्रकृति की खूबसूरती को सजोकर रखने के काम को उनकी संस्था ने नाम दिया है बटरफ्लाई काउंट. एक बातचीत के दौरान जगदीश बताते हैं कि हम नदी से पहाड़ की ऊँचाइयों तक मिलने वाली तितलियों की गणना कर रहे हैं. ऐसा जब हमने पिछली बार किया तो पिथौरागढ़ जिले में हमने 600 मीटर से 2100 मीटर के बीच हमें 110 तरह की तितलियों की तस्वीरें ली और उनसे जुड़े तथ्य एकत्रित किये. अगले आठ दिनों तक वन विभाग के सहयोग से चलने वाले इस वर्ष के बटरफ्लाई काउंट अभियान के लिये जगदीश और उनकी संस्था ने लोगों से भी इसका हिस्सा बनने की अपील की है.
(Butterfly Pithoragarh Wings Foundation)

विंग्स फाउंडेशन के निदेशक जगदीश भट्ट

विंग्स फाउंडेशन ने एक व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है. जिस पर पाने आस-पास की तितलियों की फोटो भेजकर अन्य लोग भी मदद कर सकते हैं. इस अभियान का हिस्सा बनने वालों को वन विभाग की ओर से एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. अगर आप भी तितलियों से जुड़े इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो 9456575758 पर व्हाट्सएप में संदेश भेज सकते हैं या wingsfoundation@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं.

पहाड़ों में इन दिनों जंगलों में आग लगना भी जारी है इस वजह से वन विभाग और विंग्स फाउंडेशन मिलकर ग्रामीणों को जंगल में आग न लगने देने से जुड़ा जागरूकता अभियान भी इसके साथ चला रहे हैं. पिथौरागढ़ जिले में 310 प्रकार की तितलियाँ मिलती हैं जंगलों में लगने वाली आग इनको भी निश्चित ही प्रभावित करती हैं. वनों में लगने वाली आग के सनबंध में डीएफओ कोको रोसो ने पहले ही कड़े निर्देश जारी किये हैं इस बीच उन्होंने जंगलों में आग लगाने वालों पर सीधा मुकदमा दर्ज करने जैसे फैसले लिये. इसके अतिरिक्त बन विभाग की ओर से लोग जंगलों में आग लगाने वालों की सूचना विभाग को दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
(Butterfly Pithoragarh Wings Foundation)

कोको रोसे, डीएफओ पिथौरागढ़

विंग्स फाउंडेशन द्वारा पिछली बार बटरफ्लाई काउंट के दौरान इलाके की कुछ तितलियों की तस्वीरें देखिये:

Indian Fritillary फोटो: जगदीश भट्ट
Peacock pansy. फोटो: जगदीश भट्ट
Orange Oakleaf फोटो: जगदीश भट्ट
Peacock फोटो: जगदीश भट्ट
Blue Pansy फोटो: जगदीश भट्ट
Common Crow फोटो: जगदीश भट्ट
Rustic Butterfly. फोटो: जगदीश भट्ट

-काफल ट्री फाउंडेशन

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

2 weeks ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

2 weeks ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

3 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

4 weeks ago