Featured

पिथौरागढ़ का बौद्ध मठ

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से पश्चिम की ओर एक गांव है सुकौली. सुकौली की जिला मुख्यालय से दूरी लगभग चार किमी है. इसी गांव में पिथौरागढ़ नगर का एकमात्र बौद्ध मठ स्थित है. जिसे पूरे नगर में बुद्धा टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है. बौद्ध धर्मावलम्बियों द्वारा इसे गोम्पा कहा जाता है. (Buddha Temple in Pithoragarh)

1995 – 96 में लद्दाख लामायुरू के रहने वाले लामा चाम्बा रिंगजिन पिथौरागढ़ की यात्रा पर आये थे. लामा चाम्बा रिंगजिन जी. आई. सी रोड के पास रहने वाले खम्पा परिवार के घर पूजा करने पिथौरागढ़ यात्रा पर थे. खम्पा परिवार के घर पूजा अर्चना के बाद जब लामा चाम्बा रिंगजिन ने सोर घाटी की सुन्दरता को देखा तो उन्होंने नगर में एक बौद्ध मठ बनाने का निश्चय किया. 1999 में सुकौली गांव में 8 नाली जमीन खरीद कर बौद्ध मठ की स्थापना की गयी. इस मठ को बनाने में स्थानीय खम्पा परिवारों का भी विशेष योगदान रहा है. (Buddha Temple in Pithoragarh)

नगर से दूर एकांत में स्थित इस मठ में जाने के लिये रास्ता पिथौरागढ़ डिग्री कालेज के मुख्य द्वारा के साथ से होता हुआ जाता है. मठ जाने के रास्ते में महादेव धारा और कौशल्या देवी मंदिर पड़ते हैं. सुकौली के आसपास के गांव हुडेती, पौण, बिसाड़ हैं.

वर्तमान में गोम्पा की देखरेख लामा चाम्बा रिंगजिन के भतीजे लामा खेन्पो रिंगजिन द्वारा की जाती है. मठ में हमेशा बौद्ध भिक्षुणी कुंजंग मिल जाती हैं. रूचि दिखाने पर कुंजंग बड़े ही आदर से आपको पूरे मठ की जानकारी देती हैं. बौद्ध वास्तुकला के अनुरूप बने इस मठ के पहले तल पर बुद्ध की एक मूर्ति है. यह मूर्ति तांबे की है जिसपर सोने का लेप चढ़ाया गया है. इसके साथ ही इसी कक्ष में बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई कुछ अन्य पुस्तकें भी हैं. कमरे की पूरी सजावट बौद्ध वास्तुकला के आधार पर ही की गयी है. मुख्य कक्ष के बाहर एक स्तूप बना है और एक अन्य बौद्ध योगी के साथ एक बुध्द की प्रतिमा भी बनी है.

इस मठ के साथ में आठ कमरों में ध्यान और योग किया जाता है. वर्तमान में इस मठ में 15 लोगों तक के रहने की व्यवस्था है. इस मठ में प्रत्येक वर्ष विदेशी पर्यटक ध्यान और योग के लिये आते हैं.

मठ प्रत्येक दिन सुबह चार बजे और शाम को पांच से छः बजे के बीच पूजा अर्चना होती है. हर साल बुद्ध पूर्णिमा के दिन यहां विशेष आयोजन होता है. पिछले कुछ वर्षों में यह स्थल पिथौरागढ़ में शान्ति के लिये लोकप्रिय हुआ है.

बौद्ध मठ की तस्वीरें ( सभी तस्वीरें पिथौरागढ़ के अखिलेश बोहरा ने ली हैं. )

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

3 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

5 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

2 weeks ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

2 weeks ago