Featured

उत्तराखंड की आबोहवा में जहर घोल रहा बायोमेडिकल वेस्ट

बायोमेडिकल वेस्ट यानी अस्पतालों से निकला हुआ कूड़ा. इस कूड़े से तमाम बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है. इसे खुले में फेंकना दंडनीय अपराध है. इसके बावजूद मैदानी क्षे़त्रों के अलावा गाड़ गधेरों में घातक कूड़ा स्वच्छ वातावरण में जहर घोल रहा है. इसे लेकर सिस्टम तभी सक्रिय होता है, जब मीडिया में खबरें छप जाती हैं. एक बार एनजीटी की सख्ती के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में निस्तारण के लिए कोई ठोस इंतजाम अब भी नहीं हैं.

जगह-जगह बड़ी तादाद में अस्पतालों से निकलने वाला बायोमेडिकल कचरा न सिर्फ आबोहवा को प्रदूषित कर रहा है, बल्कि इस कचरे से संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बना हुआ है है. इस कूड़े के संपर्क में आने पर एचआईवी, हेपेटाइटिस, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने का भी भय रहता है. मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने तो इसे मौत का सामान तक करार दिया है.

उत्तराखंड में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. हमेशा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने वाले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए है. अब स्वास्थ्य महकमा इस कचरे के निस्तारण के लिए आऊट सोर्स व्यवस्था करने का दावा कर रहा है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर टीसी पंत कहते हैं. बायोमेडिकल वेस्ट कचरे का निस्तारण करवाना हमारी प्राथमिकता है. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी. इसके निस्तारण के लिए आउटोर्स के तहत व्यवस्था की जाएगी. यह व्यवस्था क्या होगी? कैसे होगी? फिलहाल सबकुछ हवा-हवाई ही है.

दरअसल एनजीटी ने वर्ष 2016 में बायोमेडिकल वेस्ट मैनजमेंट के लिए संशोधित नियमावली तय की थी. इसके बावजूद राज्य सक्रिय नहीं हुआ. उत्तराखंड में ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जहां 2016 से लेकर 2017 तक केवल एक अस्पताल के खिलाफ जुर्माना लगाया था, वहीं 2018 में अब तक 20 अस्पतालों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

कुमाऊ मंडल में ही केवल बाजपुर में ही एक इंसीनरेटर है, जहां नैनीताल से लेकर उधमसिंह नगर के 150 से अधिक अस्पतालों का कूड़ा निस्तारित हो रहा है. यह इंसीनरेटर निजी संस्था की ओर संचालित है. इसके बावजूद 70 से अधिक अस्पतालों वाले महानगर हल्द्वानी में गौला नदी के किनारे या फिर सड़कों के किनारे बायोमेडिकल वेस्ट बिखरा दिख जाता है. इसके बावजूद अधिकारी कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता ही निभा देते हैं.

बायोमेडिकल वेस्ट का स्रोत सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, डिस्पेंसरी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनके अलावा विभिन्न मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर, पराचिकित्सक सेवाएं, ब्लड बैंक, मुर्दाघर, शव-परीक्षा केंद्र, पशु चिकित्सा कॉलेज, पशु रिसर्च सेंटर, स्वास्थ्य संबंधी उत्पादन केंद्र तथा विभिन्न बायोमेडिकल शैक्षिक संस्थान भी बड़ी मात्रा में बायोमेडिकल कचरा पैदा कर रहे हैं। यहां उपयोग की गई सूइयां, ग्लूकोज की बोतलें, एक्सपाइरी दवाएं, दवाईयों के रैपर के साथ-साथ कई अन्य सड़ी गली वस्तुएं बायोमेडिकल वेस्ट होती हैं. जो जाने-अन्जाने खुले में पहुंच रहा है.

बायोमेडिकल वेस्ट नियम के अनुसार, इस जैविक कचरे को खुले में डालने पर अस्पतालों के खिलाफ जुर्माने व सजा का भी प्रावधान है। कूड़ा निस्तारण के उपाय नहीं करने पर पांच साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. इसके बाद भी यदि जरूरी उपाय नहीं किए जाते हैं तो प्रति दिन पांच हजार का जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है. फिर भी डर नहीं दिखता है.

नियम के अनुसार, अस्पतालों में काले, पीले, व लाल रंग के बैग रखने चाहिए. ये बैग अलग तरीके से बनाए जाते हैं, इनकी पन्नी में एक तरह का केमिकल मिला होता है जो जलने पर नष्ट हो जाता है, तथा दूसरे पाॅलीथिन बैगों की तरह जलने पर सिकुड़ता नहीं है. इसी लिये इस बैग को बायोमेडिकल डिस्पोजेबल बैग भी कहा जाता है.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

2 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

4 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

1 week ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

2 weeks ago