बागेश्वर के उत्तरायणी मेले की झलकियाँ

ऐतिहासिक महत्त्व का मेला

Read the post in English

उत्तराखण्ड के (Uttarakhand) बागेश्वर (Bageshwar) में लगने वाला उत्तरायणी (Uttarayani) का मेला ऐतिहासिक महत्व रखता है.

पुराने समय में यह मूलतः व्यापार आधारित था. दूर दराज से लोग खरीदारी करने यहाँ आते थे. तिब्बत से व्यापार करने वाले शौका व्यापारी भी यहाँ पहुँचते थे.
सरयू नदी के तट पर बसे बागेश्वर की चहल पहल इस समय देखने योग्य होती थी.

उत्तराखण्ड का लोकपर्व उत्तरायणी

पुराना इतिहास

पहाड़ों में रहने वाले उत्तराखण्ड निवासियों को एक समय अंग्रेजों को कुली बेगार सहन करना पड़ता था.

अंग्रेजों के इस अत्याचारी कानून के अंतर्गत यहाँ के हर नागरिक को अंग्रेज अफसर की सेवा करनी होती थी. इसके लिए धन, संपत्ति और श्रम अर्पित करना होता था.

इस कुप्रथा जो अंत करने के लिए उत्तराखण्ड में एक लंबा आन्दोलन चला. इसकी परिणति बागेश्वर में हुई थी.

कुली बेगार का अंत

1921 में यहाँ उत्तरायणी (Makar Sankranti) का मेला लगा हुआ था.

14 जनवरी 1921 के दिन बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे. हरगोविंद पन्त, चिरंजीलाल और बद्रीदत्त पांडे जैसे जनप्रिय नेताओं की उपस्थिति थी. उनकी अगुवाई में कुली-बेगार से सम्बंधित सारे रजिस्टर और कागजात सरयू नदी में बहा दिए गए.

बागेश्वर के बागनाथ मंदिर के आँगन से शुरू हुआ जयघोष पहाड़ की जनता की विजय में जा कर समाप्त हुआ.

यहीं से देश की आज़ादी के संग्राम में उत्तराखण्ड के योगदान को नई राह मिली. महात्मा गांधी ने भी इस कृत्य को सराहा था.

कुली बेगार का अंत किया गया था बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में

आज भी लगता है मेला

उत्तराखण्ड के अनेक स्थानों में आज भी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन उत्तरायणी (Uttarayani) का मेला लगता है.

इस मेले में जनता की भागीदारी के अलावा लोक कलाकारों का मजमा भी जुटता है.

हमारे साथी जयमित्र सिंह बिष्ट द्वारा खींची गईं बागेश्वर के इस मेले की कुछ नयनाभिराम छवियाँ देखिये.

 

जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी: तोता

एक था तोता. वह बड़ा मूर्ख था. गाता तो था, पर शास्त्र नहीं पढ़ता था.…

3 hours ago

यम और नचिकेता की कथा

https://www.youtube.com/embed/sGts_iy4Pqk Mindfit GROWTH ये कहानी है कठोपनिषद की ! इसके अनुसार ऋषि वाज्श्र्वा, जो कि…

1 day ago

अप्रैल 2024 की चोपता-तुंगनाथ यात्रा के संस्मरण

-कमल कुमार जोशी समुद्र-सतह से 12,073 फुट की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ को संसार में…

1 day ago

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

6 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

1 week ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

2 weeks ago