केशव भट्ट

हिमालय में रूह तलाशता एक जिन्न

जीन डेलहाय ने यूं तो बेल्जियम में जन्म लिया लेकिन उसकी आत्मा हमेशा हिमालय की वादियों में विचरती है. साल 2014 के सितंबर महीने में एक शाम जब वह बागेश्वर पहुंचा तो, छह फीट से ज्यादा लम्बे इस छरहरे युवक के कंधों पर टिके रुकसैक ने मेरा ध्यान खींच लिया. हमारी नज़रें मिली तो वह मेरी ओर आ गया. वह रूपकुंड होते हुए शिलासमुद्र के ट्रैक के बारे में जानना चाहता था. मैंने बाक़ायदा नक्शा बनाकर रास्ते के विवरण विस्तार से समझा दिए. बातों-बातों में पता चला कि अभी वह मुनस्यारी होते हुए बरास्ते मिलम आ रहा है और आगे रूपकुंड-होमकुंड ट्रैक के बाद कुंवारी पास जाना चाहता है.
(A Belgian Traveler)

एक लंबा ट्रैक पूरा करने के बाद फिर से हिमालय की दुर्गम राहों में जाने की उसकी बैचेनी देख मैं हैरान था. हमारी बातें जैसे ख़त्म ही नहीं हो रही थीं. आखिरकार मैंने उसे मेरे पास ही रात गुजारने आ आग्रम किया. वह एकदम से तैयार हो गया. लगा जैसे वह खुद मेरे आग्रह का ही इंतज़ार कर रहा था.

अगली सुबह जीन ग्वालदम के रास्ते देवाल-वाण गांव को निकल गया. बीसेक दिन बाद उसने सन्देश भेजा कि ट्रैक काफी मजेदार और शांत रहा. इसके बाद वह कुंवारी पास पारकर जोशीमठ निकल गया था और बाद में उसने उस ट्रैक का विस्तृत विवरण भी मुझे भेजा. उसके बाद अर्से तक उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. कभी-कभार फेसबुक पर उसके खींचे हिमालय के अदृभुत नजारों की तस्वीरें उसकी घुमक्कड़ी की याद दिला जाती थीं. जीन जैसे जिन्न की तरह अकेला ही हिमालय की ख़ाक छान रहा था. मैं उसकी जीवटता और हिमालय के प्रति उसके बेशर्त प्रेम के बारे में सोचता रहता था.

 छह साल बाद सितंबर 2020 को अचानक जीन का सन्देश आया कि वह कुमाऊं क्षेत्र में हिमालय की यात्रा पर है और जल्द ही बागेश्वर आकर मुलाकात करेगा. और एक शाम वह दोबारा प्रकट हुआ तो मैं उसे बमुश्किल पहचान सका. बातों का सिलसिला शुरू हुआ और पुरानी यादें मौसमी फूलों की तरह खिल उठीं. पता चला कि इस बार जीन पंचाचूली बेस कैंप के बाद मुनस्यारी से खलिया टॉप होते हुए नामिक गांव, झूनी-खलझूनी, खाती होते हुए जातोली गांव पहुंचा और आगे सुंदरढूंगा घाटी में कनकटा पास को पार कर बागेश्वर पहुंचा है.

लगभग दो-एक महिना वह अकेला बुग्यालों से गुज़रने वाले विस्मृत रास्तों में भटकता रहा. जीन ने बताया कि अब वह कुछ दिन अल्मोड़ा में अपने पांवों को आराम देना चाहता है और उसके बाद उसका इरादा गढ़वाल के काकभुसंडी के ट्रैक पर जाने का है. मैं सोच रहा था- हद है इस जूनून की…

करीब तीन हफ़्ते बाद जीन फिर प्रकट हुआ. इस बार वह बेहद खुश नज़र आ रहा था. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उसने बताया कि इस बार उसे अद्भुत मज़ा आया. बर्फ गिर चुकी थी और ट्रैक में कई जगह अल्पाइन ग्लेशियरों को पार करना पड़ा. जिनमें कई सारी हिम दरारें थीं. खतरा बहुत था लेकिन प्रकृति के शानदार नजारों से जैसे रूह भीग गयी. जीन उन अदृभुत नजारों की तस्वीरें मुझे दिखा रहा था और मैं उन दृश्यों में डूबा उसके बारे में भी सोच रहा था कि वह इस धरती का इंसान है नहीं है, सचमुच जिन्न है!
(A Belgian Traveler)

इस बीच मैंने अपने भतीजे अरुण को भी उससे मिलने के लिए बुला लिया. हम घंटो तक बतियाते रहे. मैंने महसूस किया कि जीन पर्वतों के अलावा अन्य बातों में कोई दिलचस्पी नहीं रखता. मैंने उससे उसके हिमालय की शुरूआत के बारे में पूछा. जीन ने बताया कि वह जब बाईस साल का था तो नेपाल घूमने गया था. काठमांडू पहुंचने पर वह इधर-उधर घूम रहा तो उसे पता चला कि यहां से दुनिया की सबसे उंची चोटी ऐवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने के लिए अच्छा ट्रैक है. इस पर वह चंद जरूरी सामान लेकर अकेले ही एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा पर निकल पड़ा. इस ट्रैक ने जैसे उसकी जिंदगी बदल दी और अब वह हिमालय के रहस्यमयी संसार को जानने-समझने को आतुर हो उठा.

घर वापस लौटने के कुछेक महिनों बाद वह फिर से हिमालय की यात्रा में निकल गया और जब यह सिलसिला लंबा चलने लगा तो घरवालों की टोका-टाकी शुरू हो गयी. रोजी-रोटी और घर बसाने के लिए दबाव पड़ने लगा. लेकिन उसने अपनी जिंदगी उसके हिसाब से जीने का इरादा कर लिया था. जीन कहता है कि हिमालय की गोद में घूमने में जो आनंद उसे मिलता है वह उसे दुनिया में कहीं और नहीं है.

दुर्गम पथों पर अकेले क्या कभी उसे डर नहीं महसूस होता? जवाब में जीन बड़ी शांति से बताया है- कभी नहीं, दिनभर चलने के बाद जब मंजिल पर पहुंचता हूं तो थक चुका होता हूं. फिर तम्बू लगाने के बाद खिचड़ी बनाकर खाता हूं और हिमालय के आसमान में झिलमिलाते तारों को निहारते हुए सो जाता हूं. लोग जंगली जानवरों का ख़तरा भी बताते हैं लेकिन मुझे कभी कोई भालू-बाघ मिला नहीं मिला. हां कभी-कभी मैंने हिमालयी हिरनों के झुंड जरूर देखे, जो मुझसे कोई वास्ता न रख चुपचाप बुग्याली घास चरते रहते हैं.
(A Belgian Traveler)

जीन डेलहाय के साथ लेखक

जीन की समूची दुनिया उसके रुकसेक में समाई हुई रहती है. लगभग सोलह किलो का भार जैसे उसके शरीर का हिस्सा है. सवा किलो का टेंट व स्लीपिंग बैग, छोटा स्टोव, बर्तन और हफ़्ते भर का मामूली राशन. इनके अलावा कुछ कपड़े और साथ में हमेशा रहने वाला दोस्त लोकस मैप जो कि उसे रास्ते के बारे में बताते रहता है.

अब जब सर्दियां शुरू हो गई हैं तो जीन केरल की ओर निकल गया है. सर्दी खत्म होते ही फिर से वह नापना शुरू कर देगा हिमालय के कभी ख़त्म न होने वाले रास्तों को. जिन्नी से बात करते हुए मुझे उसकी आंखों में एक मीठी सी शांति महसूस हुई. जैसे वो कहना चाह रही हों कि हम सभी सुबह से शाम तक चलते हैं, लेकिन पहुंचते कहां हैं? हाथ में न तो कभी कुछ लगता है? मंजिल कहीं पास आती मालूम पड़ती भी नहीं है? लेकिन फिर भी ये प्यास है कि बुझती ही नहीं.
(A Belgian Traveler)

बागेश्वर में रहने वाले केशव भट्ट पहाड़ सामयिक समस्याओं को लेकर अपने सचेत लेखन के लिए अपने लिए एक ख़ास जगह बना चुके हैं. ट्रेकिंग और यात्राओं के शौक़ीन केशव की अनेक रचनाएं स्थानीय व राष्ट्रीय समाचारपत्रों-पत्रिकाओं में छपती रही हैं.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago