Featured

वीएल स्याही लौह हल: हिमालयी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल

मध्य हिमालय में पाए जाने वाले बांज के पेड़ जैव-विविधता और जल संरक्षण की दिशा में अहम योगदान देते हैं. बांज  (Indian Banjh Oak) हिमालय की चौड़ी पत्तियों वाले वृक्षों में अहम स्थान रखता है, क्योंकि पर्वतों पर जल संरक्षण की दिशा में यह अहम योगदान देता आया है. प्रायः बांज  के जंगलों के इर्द-गिर्द ही पर्वतीय जल स्रोतों-चश्मों, नौलों इत्यादि परंपरागत पेय जल स्रोतों का उद्भव देखा जाता है, क्योंकि इनकी चौड़ी पत्तियों से बने ह्यूमस पर जब बारिश का पानी गिरता है, तो यह पर्वतीय ढाल के बावजूद झटपट नीचे की ओर न ढुलक कर, मृदा-कणों से होते हुए भूमि की गहराई में एकत्र हो जाता है और स्थानीय भूजल स्तर को ऊपर उठाने में मदद करता है. इसकी जड़ें जमीन में गहरे जाती हैं जिससे मृदा अपरदन और भू-कटाव पर रोक लगता है. बांज पेड़ के आस-पास विभिन्न प्रजातियों की वनस्पतियों को वृद्धि करने में सहायता मिलती है, जिससे पारिस्थितिक जैव-विविधता को भी खूब बढ़ावा मिलता है.

समस्या क्या है?

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के किसान परंपरागत रूप से लकड़ी से निर्मित हलों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. लकड़ी के ये हल मूलतः बांज की सख़्त लकड़ी से बनाए जाते रहे हैं, जिससे वे अपने परिवेश में बहुतायत से पाए जाने वाले बांज के मूल्यवान वृक्षों को काटने के लिए मजबूर थे. नतीजतन इन पेड़ों की तादाद तेजी से कम होती जा रही थी और इससे पर्यावरण संकट पैदा हो चुका था. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पानी के पारंपरिक स्रोतों का कम हो जाना या पूरी तरह से सूख जाना इसी से जुड़ी एक समस्या है.

अनूठी पहल

इस संकट से निपटने के लिए अल्मोड़ा के स्याही देवी क्षेत्र में पर्यावरण-जल संरक्षण की दिशा में कार्यरत स्याही देवी विकास समिति की पहल पर अल्मोड़ा स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि शोध संस्थान ने वर्ष 2011 में एक अनूठी पहल की. इसके तहत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में खेती के लिए लोहे के बने हलों का डिजाइन विकसित किया गया. महीनों के शोध और डिजाइन फेर-बदल के बाद वर्ष 2014 में इसे अंतिम रूप देकर बाजार में उतारा गया, जिसका नाम रखा गया वी. एल. स्याही लौह हल.

आरंभिक दौर में समिति के लोगों को अल्मोड़ा के आस-पास के इलाकों में गांव-गांव जाकर लोगों को बांज के पेड़ों का पर्यावरणीय महत्व और नए हल के इस्तेमाल के बारे में समझाना पड़ा. धीरे-धीरे इसकी खूबियों, हल्केपन, आसान रखरखाव और साथ ही अपनी बेहतर कार्य क्षमता के कारण विगत वर्षों में किसानों के बीच यह काफी तेजी से लोकप्रिय होने लगा. इस हल की बढ़ती मांग और किसानों की आसान पहुंच को ध्यान में रखते हुए इसका उत्पादन अब स्थानीय स्तर पर शीतलाखेत में ही किया जा रहा है. विगत कुछ वर्षों में हजारों की तादाद में यह हल किसानों में वितरित किए जा चुके हैं. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के किसान अब इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके इलाकों में बांज के पेड़ों की कटाई पर काफी हर तक कमी आ चुकी है.

शुरुआती अड़चनों को छोड़ दें, तो स्याही देवी समिति के संस्थापक संयोजक श्री गजेद्र पाठक आज इस हल की बढ़ती मांग से बेहद आशान्वित हैं. उनका मानना है कि जिस तेजी से यह हल किसानों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा, उससे अब बांज  के पेड़ों को कटने से बचाने में और जल-संरक्षण की दिशा में काफी मदद मिलेगी.

मझखाली के समीप स्थित द्वारसों गांव के पूर्व ग्राम प्रधान श्री गोकुल राणा इस हल के मुरीद हैं. वे कहते हैं, “जहां एक ओर लकड़ी के परंपरागत हल के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है, वहीं इसका रखरखाव बेहद आसान है. किसी प्रकार की टूट-फूट होने पर छोटे से लौह पुर्जे को आसानी से बदला जा सकता है. पारंपरिक हल के मुकाबले इसकी कार्य क्षमता भी बेहतर है. फिर पर्यावरण संरक्षण के दिशा में तो यह मदद कर ही रहा है. मैं इस हल का जबर्दस्त प्रशंसक हूं और मैं किसानों को इस बारे में जागरूक भी करता रहता हूं.”

मानव की तेजी से बढ़ती आबादी और प्राकृतिक संसाधनों के ऊपर उनके बढ़ते दबाव से हिमालय का पर्यावरण भी अछूता नहीं रह गया है. ऐसे में हिमालय के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अनूठी पहल वाकई सराहनीय है.

मूल रूप से बेंगलूरु के रहने वाले सुमित सिंह का दिमाग अनुवाद में रमता है तो दिल हिमालय के प्रेम में पगा है. दुनिया भर के अनुवादकों के साथ अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के वैश्विक प्लेटफार्म  www.translinguaglobal.com का संचालन करते हैं. फिलहाल हिमालय के सम्मोहन में उत्तराखण्ड की निरंतर यात्रा कर रहे हैं और मजखाली, रानीखेत में रहते हैं.   

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago