Featured

पिंटी का साबुन: संजय खाती की अविस्मरणीय कहानी

कथाकार संजय खाती का जन्म 1962 ई. में अल्मोड़ा में हुआ. कथा लेखन के साथ-साथ पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय हैं. अभी हिन्दी के एक प्रमुख दैनिक के सम्पादकीय विभाग में कार्यरत हैं. दो कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं – ‘पिंटी का साबुन’ और ‘बाहर कुछ नहीं था.’ भारत में उदारीकरण की शुरुआत होने से पहले ही बाजारवाद और उसके कारण भावी संकट को आभासित कर ‘पिंटी का साबुन’ (Story Pinti Ka Sabun) जैसी क्लासिक कहानी की रचना की. इस कहानी पर हाल ही में एक फिल्म भी बनी है.

पिंटी का साबुन
-संजय खाती

हमारे गांव मे ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. साबुन का नाम हमने और दूसरे लोगों ने सुना जरूर था, लेकिन दो-चार ही लोग ऐसे मिलेंगे जिन्होंने उसे सचमुच देखा हो. ‘साबण’ का नाम भी लोगों को मालूम था तो सिर्फ फौजियों की बदौलत और थोड़ा इसलिए भी कि जब एक बार डिप्टी साहब की बिटिया पिंटी गांव आयी थी तो उसके पास कुछ औरतों ने यह चीज देखी थी. कहते हैं, पिंटी जहां खड़ी थी तो उससे एक कोस दूर तक फूलों की-सी बास महकती थी. दस-पन्द्रह साल बाद भी लोगों को यह पिंटी याद रही तो इसी वजह से. लोग साबुन का जिक्र इत्र और फुलेल के बाद करते थे.

पिंटी तो खैर दूसरी दुनिया से आई जीव थी. गांव के किसी आदमी के पास कभी साबुन नहीं देखा गया था. सच्चे अर्थों में गांव में पहले साबुन आया मेरे पास और वह भी अचानक, अप्रत्याशित रूप से.

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

उस दिन पंद्रह अगस्त या ऐसा ही कुछ खास दिन रहा होगा, क्योंकि स्कूल बंद था. मैं और काका आलू बेचने के लिए कई कोस चलकर कस्बे में आये थे. काका मुझसे पांच-सात साल ही बड़ा होगा. हम दोनों लगभग दोस्त जैसे ही थे. हालांकि कभी-कभी वह बड़प्पन जताने को उत्सुक हो जाता था, लेकिन उसका कोई दबदबा मुझ पर नहीं बन पाया.

तो, कस्बे की रौनक से हम लोग लेमनचूस चाटते हुए भटक रहे थे कि एक भीड़ भरे मैदान में जा पहुंचे, जहां बिल्कुल मेला-सा लगा था. खूब शोर हो रहा था. सीटियां बज रहीं थी. एक भोपे से किसी आदमी की जोरदार आवाज आ रही थी, जैसे डांट रहा हो.

हम अचकचाये-से और बिल्कुल बेध्यानी में उस भीड़ में घुसे जा रहे थे कि अचानक मैंने पाया, मैं अपने जैसे लड़कों की एक कतार में खड़ा हूं. किसी ने बांह पकड़कर जल्दी से मुझे वहां खड़ा कर दिया था. एक आदमी सबको सफेद लाइन पर खड़ा कर रहा था. मेरे दोनों ओर लड़के चिल्ला रहे थे, झपटने की मुद्रा में बार-बार एक टांग पर झुके जा रहे थे. लगा, जैसे कोई दौड़ होने जा रही हो.

 

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

पहले तो मैं घबरा गया. इधर-उधर देखा तो काका का कहीं पता नहीं. लाठी वालों ने बाकी भीड़ के साथ उसे भी धकिया दिया होगा. अब भोंपू पर गिनती गिनी जा रही थी, एक … दो …

और तीन! भूखे जानवरों की तरह सब भागे. साथ में मैं भी. पहले तो कुछ सूझा ही नही, पर जब देखा कि बगल वाला छोकरा अपनी सींकियां टांगें पटकता आगे निकला जा रहा है तो मैं भी भाग लिया दम तोड़कर. ऐसा कि मैदान के दूसरे छोर पर बंधी रस्सी में उलझकर गिर पड़ा. घुटने में लगी सो अलग. झाड़कर खड़ा हुआ तो तालियां. चमचमाती डिबिया थमा दी.

भीड़ में जाने कहां से काका हंसता हुआ प्रकट हो गया. अब हम दोनों साथ-साथ हंसे जो रहे थे. मेरा मन हो रहा था कि अभी खूब दौडूं, दौड़ता ही जाऊं, आगे-आगे कुलांचे भरता मैं भागा तो काका भी हांफता हुआ आया पीछे-पीछे. कस्बा पीछे छूट गया. मैं गांव की ओर सरपट भागा जा रहा था. काका आवाज देने लगा. आखिर में नदी के पास मैं रुका तो उसने मुझे पकड़ लिया.

काका ने कहा, ‘‘क्या है रे?’’

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

तब जाकर मुझे खयाल आया कि वह लाल चमकती डिबिया मेरे हाथ में है. काका ने झट से उसे छीन लिया और उलट-पलट कर देखने लगा. उसी को सबसे पहले सूझा कि ये तो साबण है. उसका चेहरा उत्तेजना से चमकने लगा. वह बार-बार उसे सूंघता. मांगने पर भी नहीं देता. चिढ़कर बोलता, ‘‘खा नहीं रहा हूं.’’ उसकी नीयत में खोट लगता था.

मैं भड़क गया, आखिर वह मेरी चीज थी. मैंने काका से उसे छीनने की कोशिश की. उसे गिराने के लिए संघर्ष किया, लेकिन लम्बे खडूस से जीतना मेरे लिए नामुमकिन ही था. अब तक उसने बाहर की चमकीली पन्नी भी खोल दी थी और अंदर की गुलाबी नाजुक टिकिया निकाल ली थी.

अंतिम हथियार के तौर पर मैं धप से नदी के पत्थरों में गिर गया और धाड़ मारकर सचमुच रोने लगा, ‘‘मैं इजा से कह दूंगा, हां!’’

हमेशा की तरह इस बार भी मेरी चाल कामयाब हुई. काका कुछ देर मुझे लाल आंखों से घूरता रहा, फिर ‘‘जा मर’’ कहकर टिकिया फेंक दी. मैंने उसे लपक लिया. ‘‘पन्नी भी दे.’’ काका ने पन्नी भी फेंक दी. मैंने नाजुक टिकिया को फिर पन्नी में जतन से लपेटा और उसे सूंघता, हंसता हुआ घर की ओर चला.

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

काका से पहली बार गहरी दुश्मनी की यह शुरुआत थी. उस वक्त तो मैं साबुन की उस भीनी खुशबू में इतना मगन था कि काका की ओर ध्यान देने का वक्त नहीं था मेरे पास, लेकिन आगे चलकर हम दोनों की दुश्मनी स्थायी बात हो गयी.

बहरहाल, उस शाम काका पीछे-पीछे, पत्थरों को ठोकर मारता हुआ चला. घर पहुंचते ही मुंह टेढ़ा कर उसने ऐलानिया अंदाज में कहा, ‘‘गोपिए को एक साबण क्या मिला गया, नीचे ही नहीं देख रहा आज.’’

इजा गोबर समेट रही थी, खड़ी होकर बोली, ‘‘साबण! कहां से लाया रे? कैसा है? दिखा तो.’’

‘‘मेरा है.’’ मैंने तुनककर कहा.

इजा हाथ खूब साफ से धोकर आयी. ‘‘दिखा तो, मैं भी देखूं कैसा साबण है.’’

मुझे अब तक किसी पर एतबार नहीं रह गया था. बहुत नखरे के साथ उंगलियां खोली. इजा ने बड़े शौक के साथ साबुन लिया. ढिबरी के पास जाकर गौर से देखा. दो-तीन बार सूंघा, बोली, ‘‘मैं नहाऊंगी इससे.’’

मैं चील की तरह झपटा. साबुन झपटकर अंदर की जेब में ठूंसा. भागर खड़ा हुआ बीस कदम दूर. इजा देखती रह गयी.‘‘मर तू! आग लगे तेरे साबण को!’’ उसने चिचियाकर कहा और आंखें तरेरती हुई वहां से चली गई.

लाटी – शिवानी की कहानी

इस तरह मां मेरी दूसरी दुश्मन बनी. असल में साबुन की इस महत्ता को मैं पहले समझ ही नहीं पाया. शायद समझने की उम्र थी भी नहीं, लेकिन जल्द ही मुझे लगने लगा मानो मैं चारों ओर से दुश्मनों से घिर गया हूं. मुझे मालूम था, काका मेरी हर चीज को उलट-पलटकर देखता है घर में जितने भी कनस्तर डिब्बे हैं, सबको उसने टटोला है, यहां तक की गोशाला की घास-पुआल को भी वह छान आया है, लेकिन साबुन कहां है, यह मेरे अलावा कोई नहीं जान सका था.

हारकर काका ने मेरी चापलूसी करने की भी कोशिश की, लेकिन अब मैं उतना भोला नहीं रह गया था.

बापू को तो साबुन देखना नसीब ही नहीं हुआ. इजा और काका ने हर वक्त साबुन का जिक्र करके उनका इतना उकसा दिया था कि वे मारपीट पर उतर आए. पर अब तक मैंने जान लिया था कि जो भी साबुन देख लेगा, उसकी नीयत में खोट आ जायेगी. सो मैं टस से मस नहीं हुआ. हारकार बापू ने यह कहते हुए बहुत इतर-फुलेल का शौक चढ़ा है, भेज दो साले को गाय चराने, मुझे कोसकर दो लातें मारीं.

मैं रोया नहीं और इस अपमान को पी लिया. लेकिन इस घड़ी से मुझे संदेह होने लगा कि मैं उनका असली बेटा हूं भी या नहीं.

कुंती को अलबत्ता एक दिन मेरी सख्त पहरेदारी में साबुन को छू-सूंघकर देखने का मौका मिला. कुंती तब से आंखें बड़ी-बड़ी किये पीछे-पीछे डोलती रहती है. उसे भगाने के लिए झापड़ों के अलावा कोई रास्ता नहीं होता.

इतने लोगों के बीच साबुन को बार-बार देख पाना मेरे लिए भी मुश्किल हो रहा था. मेरी बैचेनी लगातार बढ़ रही थी. हर दिन पहाड़-सा लगता. आखिरकार इतवार को जी कड़ा कर मैंने साबुन निकाल ही लिया और गर्म पानी लेकर नहाने बैठा.

यह साबुन से मेरा पहला स्नान होने जा रहा था. मैंने बड़े प्यार से पन्नी अलग की. एहतियात से धूप में रखे साबुन को नरमी से दांए हाथ में पकड़ा और भीगे बालों को हौले-हौले छुआ.

गुलाबी टिकिया पर उभरे हुए अक्षर बने थे. मुझे अंग्रेजी पढ़नी नहीं आती थी, लेकिन यह जो कुछ भी लिखा था, इससे साबुन की खूबसूरती बढ़ रही थी. वे मिटें नहीं, इसका ख्याल रखना था.

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

काका कहने को तो चाख में बैठा पढ़ाई कर रहा था, लेकिन बार-बार उसका सिर खिड़की से दिखाई दे जाता . फिर जोर-जोर से किताब पढ़ने की आवाज आती. इजा घास को जाती बीच आंगन में रूक गयी. कुछ देर देखती रही. फिर मुंह बिचकाकर चली गयी. कुंती दो कदम दूर आकर खड़ी हो गयी और मेरे बालों पर फिसलते साबुन को, उससे बनते झाग को और धूप में चमकते कई रंगों के बुलबुलों को एकटक देखती रही. ‘‘भाग, भाग!’’ मैं चिल्लाया.

कुंती चिरौरी करने लगी, ‘‘दादा, मुझे भी दे दे थोड़ा-सा.’’

कुंती को मैं अच्छी तरह जानता था. बिल्ली की तरह धूर्त. उसे भगाने में ही भलाई थी. पहले तो मैने उस पर पानी फेंका. नहीं हटी तो भीगे हाथ से दिया एक झापड़. इधर चिल्लाती हुई कुंती भागी, उधर सीढ़ियों पर धड़धड़ाता हुए आया काका. ‘‘उस पर हाथ चलाया तूने? आज तो तेरी खैर नहीं!’’ पर मुंडेर से आगे नहीं बढ़ा. वहीं रुककर घूरने लगा. मैं बहुत दूर था. मजे से हंसता झाग उठाता रहा. काका गालियां देता रहा, लेकिन वहां से हटा भी नहीं.

बड़ी देर लगाकर पानी डाला बदन पर. साबुन को सुखाया. नामालूम-सा घिसा था. पन्नी में संभालकर रखा. इतराता हुआ काका के बगल से निकला काका ने हवा को सूंघा.

कैसी तो ताजगी आ गयी थी बदन में! कैसी खूशबू ! और बाल कैसे नरम! खुशबू कहीं उड़ न जाय यह सोचकर फटाफट कपड़े पहने.

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

अपने आंगन की मुंडेर से मैं छलांग लगाता और कई बार ऐसा होता कि मैं उड़ने लगता. ऊंचे और ऊंचे पहाड़ों के ऊपर मैं कबूतरों की तरह तैरता जाता. दूर-दूर तक जाने कितने देश, कितने गांव एक साथ मेरे नीचे सरकते जाते. बदन में सनसनी सी होने लगती. नीचे देखता तो अपना घर छोटा-सा दिखाई देता-खिलौने जैसा. और इजा, बापू, काका, कुंती, सारे लोग कैसे दिखाई देते? जेसे चींटी जितने को गए हों. मैं सारी दुनिया के ऊपर तैरता. सब कुछ मेरे नीचे. कोई मुझ तक नहीं पहुंच सकता था.

यह सपनों की बात थी. कहते हैं कि बढ़वार के दिनों में बच्चों को उड़ने के सपने दिखाई देते हैं लेकिन, सपने सच नहीं होते, यह किसने कहा!

साबुन से नहाकर उस दिन मुझे लगा था, किसी भी क्षण में उड़ने लगूंगा.

स्कूल का दिन था. सुबह-सुबह खूब झाग उठाकर खुद को चमकाया. महकते बदन पर सबसे अच्छे कपड़े डाले. टेढ़ी करके मांग निकाली और रास्ते भर कुहनी उठाकर सूंघता रहा कि कहीं खुशबू उड़ तो नहीं गयी. नहीं, खुशबू उड़ती नहीं थी. घंटों बनी रहती. अगर धूप नहीं होती, पसीना नहीं होता, धूल नहीं उड़ती और हवा नहीं चलती तो शायद बदन हमेशा महकता रहता.

क्लास में तो सनसनी फैल गई. थोड़ी ही देर में सब लड़के नाक उठाये बौराये-से हवा को सूंघ रहे थे. मैं कुछ देर मंद-मंद मुस्कराता इसका आनंद लेता रहा फिर पास वाले लड़के के मुंह में अपनी बांह अड़ा दी.

‘‘ओ बाबा हो! क्या लगा के आया है?’’ लड़का तो उछल ही पड़ा. क्लास में ऐसी रेलपेल मची कि तौबा! लड़के एक-दूसरे को धकियाते लपके और जहां-तहां नाक गड़ाकर लगा सूंघने. जो सूंघ चुके थे वे आंखें कपाल पर चढ़ाकर कहने लगे, ‘‘बता तो, बता तो!’’

और जब मैंने मजे ले-लेकर सारी कहानी सुनायी तो क्लास में शोर मच गया. सच? कैसा है? साथ में पन्नी भी है? एक दिन तो खत्म हो जाएगा, फिर? फिर क्या, और दौड़ेगा तो नया जीत लाएगा. एक साल तो चलेगा ही, दिखा यार, दिखा ना!

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

मस्साब आये तो हंगामा थमा, लेकिन किसी का ध्यान पढ़ाई की ओर नहीं था. सब कनखियों से मुझे देख रहे थे. मैं तो आकाश में खूब ऊंचा उड़ रहा था. उस पर अगर मैं कह देता कि आज से मानीटर मैं हुआ तो वे सब कहते – हां, हुआ. उन्होंने अपने बाप-दादों से इतना कुछ सुना था पिंटी के बारे में, उसके साबुन के बारे में. आज वे सब सपन जैसी कथाएं सच होती देख वे लगभग पागल-से हो उठे थे.

हाफ टाइम की घंटी बजी. हमेशा की तरह भाग पड़ने को लड़के उठे. अचानक सबके सब ठिठक गये. मैं वहीं बैठा जो था अपनी जगह. ‘‘चल रे, चल.’’ आज सब मेरे करीब आना चाहते थे. वे भी जो मेरे दुश्मन थे और दुबले-पतलेपन की वजह से मुझे पीटा करते थे.

मैं उठा तो, लेकिन एक अनजानी झिझक ने मुझे घेर लिया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. पहले तो सबसे पहले भाग छूटने वालों में मैं अव्वल रहता था, लेकिन पहले कभी सारे लड़कों ने मुझे घेरकर ऐसे ‘चल, चल’ भी नहीं कहा.

‘‘तू हमारी तरफ हुआ.’’ – ‘‘नहीं, हमारी तरफ’’ कबड्डी में मैं जिस टीम के साथ खेलूं, इसे लेकर भारी झगड़ा चल पड़ा था.

मैं तो संकोच से मरा जा रहा था. कबड्डी में रगेदे जाने का,मिट्टी में लिपटने का डर मुझ पर हावी हो गया. ‘‘नहीं, मेरा मन नही है खेलने का.’’मैंने कहा.

‘‘क्यों? क्यों?‘‘ हर तरफ से पुकार मच गयी. फिर अपने आप जैसे सब लड़के समझ गये. ‘‘अच्छा तू रेफरी हुआ. तू बैठकर देख.’’ वे एक-एक कर खिसकने लगे, खिसियाये हुए.

हर कोई साबुन देखने को बेकल था. सारे गांव में जंगल की आग की तरह यह बात फैल गयी थी. लोग मुझे रोक लेते, कोई बहाना खोजकर घर चले आते. वे चाहते कि मैंने उनको साबुन दिखा दूं. जब मैं इनकार कर देता तो वे नाराज हो जाते. डांट-डपट करते. अलबत्ता वे मुझे सूंघ जरूर लेते. साबुन न दिखाने की मेरी इस जिद से घरवालों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता होगा. बाद में मुझे वे अपनी गालियों का निशाना बनाते. काका जब भी सामने आता धमकी-भरे इशारे करता. दो-एक बार तो उसके अकेले में मेरा गला भी दबाया. कुंती हमेशा मुंह फुलाये रहती. उससे मेरी झड़प हो जाये तो बापू मुझे अपने ढाई किलो के हाथ से झापड़ मारने में जरा देर नहीं करता. इजा मुझसे हमेशा चिड़चिड़ाते हुए बात करती.

सारी दुनिया गिद्धों की तरह मेरे उस छोटे-से सुख को नोचने के लिए बेताब थी. मैंने देखा कि पहले तो लोग मेरी इज्जत करने लगते, लेकिन जब मैं उनको साबुन नहीं दिखाता तो वे फौरन मेरे खिलाफ लामबंदी कर लेते. लगभग सभी मेरे दुश्मन को चुके थे.

लोगों ने मेरा नाम ही पिंटी रख दिया था. यह सिर्फ मजाक नहीं था. इस तरह वे अपनी नफरत जता रहे होते. लड़के मुझे ‘पिंटी-पिंटी’ कहकर पुकारते. और हैरानी की बात तो यह कि इस बात से मुझे तकलीफ होने के बावजूद मैं अकसर उस पिंटी के बार में सोचने लगा था. मैं सोचता कि वह कैसी और कहां होगी. मैंने मनमें उसका एक खाका भी खींच लिया था, जिस पर मैं अपनी खाली वक्त में रंग भरा करता था. मेरे ख्याल से वह हमारे कैलेंडर की लक्ष्मी जैसी थी. वह इतनी गोरी थी और उसके कपड़े इतने चमकीले थे कि रात में भी उसके आसपास उजाला रहता था. उस पर धूल का एक कण भी नहीं बैठ सकता था. वह इतनी हल्की थी मानो उसे सफेद कोरे कागज से बनाया गया हो.

और खेलना तो मैंने छोड़ ही दिया था. कुछ लड़के मेरे करीब होना चाहते, लेकिन जल्दी ही धमाचौकड़ी का आकर्षण उनको खींच ले जाता. जब लड़के हुड़दंग मचा रहे होते, तब मैं दीवार पर बैठा टांग हिलाता रहता. वे कबड्डी में एक-दूसरे को रगेदते, गीले खेतों में घुस कर ककड़ियां खोजते, चोरी से नींबू तोड़ लाते, नदी में नंगे होकर नहाते, पिरूल में फिसलते. वे हमेशा की तरह चीखते-चिल्लाते, गुत्थमगुत्था होते, कपड़े फाड़ लेते या बदन छिला लेते. मैं बैठे-बैठे उनको देखता और उंगलियां चटखाता.

सच कहूं तो कई बार मेरी इच्छा हुई कि मैं उनके बीच कूद पड़ूं, लेकिन जब भी ऐसा करने को हुआ, जाने किस बात ने मेरे शरीर को जड़ कर दिया. तब मैंने चाहा कि कोई लड़का मुझे जबरन घसीटकर कबड्डी के मैदान में धकेल दे, लेकिन शायद यह नहीं हो सकता था. वे तो अब मुझसे खेलने को कहते भी नहीं थे. उन्होंने मान लिया था कि पिंटी का काम बैठकर उनको देखते रहना है. वे मेरा अस्तित्व ही भूलने लगे थे.

अब फिर काका बाजार जा रहा था. सामान लाने के लिए थैले-झोले समेट रहा था. मुझसे रहा नहीं गया, कहा ‘‘मैं भी चलूंगा.’’

काका एकदम भड़क गया, ‘‘तू नहीं जायेगा मेरे साथ.’’

‘‘मैं जाऊंगा.’’

‘‘भाभी’’ काका ने ऐलान किया, ‘‘इसी से मंगा ले अपना सामान, मैं नहीं जा रहा.‘‘

इजा बाघिन की तरह झपटती आयी. मेरा कान पकड़कर पटक दिया जमीन पर. ‘‘आज करती हूं मैं इसका इलाज. ज्यों-ज्यों बढ़ रहा है, त्यों-त्यों सड़ रहा है.’’ मेरी पीठ पर दो लातें मारीं और घसीटती हुई ले चली बाहर.

पीछे से काका उल्लास से चिल्लाया, ‘‘जरा अच्छी तरह से कर दे मरम्मत पिंटी की.’’

इजा मुझे मरे चूहे की तरह घसीटती मुंडेर पर ले गयी और धकेल दिया बिच्छू के झाड़ पर.

‘‘ओऽइऽऽजाऽऽवेऽ!’’

मोह का एक पतला सा धागा भर बचा था. टूट गया वह उस क्षण.

हाफ टाइम में दीवार पर बैठे मेरी आंखें बार-बार भर आती. कूदते-फांदते लड़के नजर में कांपते लगते. बिच्छू के कांटों से बदन अभी भी चिलचिला रहा था. कोहनियां छिली हुई. बालों में धूल. नहाया था उस सुबह भी, लेकिन बदन में कोई खुशबू बाकी नहीं.

मन खुलकर रो पड़ने को कर रहा था. जाऊं, चला जाऊं यहां से. हमेशा के लिए वहां, जहां पिंटी रहती है. वहां लोग ऐसे नहीं है. वहां नफरत नहीं है. बिना बात के ऐसा जुल्म नहीं है.

और मैंने फैसला किया कि एक दिन मौका मिलते ही बाजार भाग जाऊंगा. कहते हैं, वहां से दूर-दूर को बसें जाती हैं. किसी में बैठ जाऊंगा, फिर कभी नहीं लौटूंगा यहां. कभी नहीं.

उस वक्त से यह इरादा मेरे मन में हर पल पक्का होता गया. मैंने कपड़े चुन लिए जो साथ ले जाने थे. एक झोला भी उनके लिए छिपा लिया. कुछ अखरोट भी रख लिए और देख लिया कि रूपये कहां से निकाले जा सकते हैं. मुझे बस मौके का इंतजार था.

और ऐसे में वह कांड हो गया.

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

मैं नहा रहा था. कैसी ठंड हो, मैं नहाये बिना नहीं रहता. मुझे मालूम नहीं था कि काका घात में है. मैंने साबुन अलग रखा कि वह बिल्ली की तरह झपटा. मैं सकते में. काका का हाथ साबुन पर पड़ा. उठा भी लेता कि साबुन फिसलकर दूर जा गिरा और तब मैंने आंखें भींचकर पीतल का भारी लोटा दे मारा.

काक ‘हाय’ कहता चकराकर बैठ गया और सिर पकड़े वैसे ही रह गया.

तब तक मैंने साबुन उठा लिया और लोटा पकड़कर फिर से तैयार हो गया. पर काका तो उठा ही नहीं. तब मेरी टांगे कांपने लगीं. काका को हिलाकर पुकारा, ‘‘काका, काका!’’

कराहकर काका ने सिर उठाया तो देखा, माथे से एकदम लाल-लाल खून बह रहा था. ‘‘मार दी साले!’’ काका जाने क्या-क्या बड़बड़ाने लगा. फिर हाथों से माथा दबाये लड़खड़ाता हुआ बाहर को चला. देहरी के पास रूककर मुड़ा. रूआंसा चेहरा. गालों पर खून और आंसूओं के धारे. सिसकता हुआ बोला, ‘‘साले एक दिन तो खतम हो जायेगा तेरा साबण.’’

काका चला गया. मैं सन्न खड़ा रहा. हथेली खोलकर देखा. गुलाबी खूबसूरत टिकिया. पर अब कितनी पतली लग रही थी. और खुशबू भी तो शायद उड़ गयी थी.

मेरा मन डूब गया.

रोने का वक्त नहीं था. फटाफट कपड़े पहन भागता हुआ गया ऊपर. झोला निकाला, कुछ कपड़े ठूंसे. अखरोट रखने का वक्त नहीं. बस्ता? नहीं, बस्ते का क्या काम? पैसे?

तभी सुना, बाहर काका घबराई हुई इजा को बता रहा था कि कैसे वह गोठ में गोबर पर फिसल गया और कैसे उसका सिर देहरी से टकराया.

मुझे फिर खड़ा नहीं रहा गया. औंधे मुंह चारपाई पर गिर पड़ा. बड़ी देर बाद इस काबिल हुआ कि जाकर साबुन को उसी जगह छिपा आऊं. लौटकर एक अंधेरे कोने में सो रहा. शाम हो गयी. तो भी नहीं उठा. कहा कि पेट में दर्द है.

सुबह उठा तो देखा, अजीब सा उजाला सब ओर फैला है. रातों रात बर्फ गिर गयी थी. पता ही नहीं चला. आशंका से मेरा दिल बैठ गया.

ताजी बर्फ पर नंगे पांव भागता गया. ठंड की परवाह किसे थी! पुआल के ढेर पर चार-चार अंगुल बर्फ जमी थी. यह कहीं थी वह सेंध. हाथों से बर्फ खोदी तो नीचे कीचड़ ही कीचड़. हाथ सन गये. यहां नहीं, यहां नहीं! यहां भी नहीं!

कोई लिसलिसी-सी चीज उंगलियों में आयी. गुलाबी कीचड़ का एक लोंदा, खुशबूदार. उस लोंदे को हथेली में भर मैं वहीं बर्फ पर धप से बैठ गया. शीत से कांपता हुआ.

‘‘गोपिया!’’ यह इजा थी. दूध लगाने आयी थी. मैंने सिर उठाकर देखा. उसी उपहास के लिए सिकड़ते हुए उसके होंठ. मेरे हाथ में लोंदा गिर गया. मां के होंठो से एक सिसकी-सी निकली, ‘‘गोपिया!’’

पिंटी का साबुन फिल्म का दृश्य

पांव से सिर तक एक धरधराहट के साथ में बिखर गया. पूरे प्राण से अपने को फूट पड़ने की छूट देता हुआ. कीचड़ सनी उंगलियों से मां को जकड़ता हुआ जोर से रो पड़ा.

मां भी वहीं मेरे पास बैठ गयी. मुझे कौली में भरकर और मैं कोख की गरमाहट में मुंह छिपाकर रोता रहा. बहुत दिनों बाद पहले की तरह.

और सहसा मुझे लगा, बर्फ का एक विशाल ढेर पिघल रहा है. मेरा मन रूई की तरह हल्का और हल्का होने लगा. उस क्षण हवा का कोई झोंका आता तो मैं सचमुच ही उड़ने लगा होता.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

3 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

3 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

4 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

5 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

5 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago