Featured

भगवान तुलसीदास गलत नहीं लिख सकते

बुआजी के एक विधुर जेठ थे, जिन्हें घर के सब लोग ‘बड़े बाबजी’ पुकारते थे. मझोले कद के बड़े बाबजी एक गुस्सैल अधेड़ थे, जिनकी भौंहें हमेशा तनी रहती और बिना बात गुस्सा करना उनका शगल था. कभी असावधानीवश हाथ पर से पानी का गिलास गिर पड़े तो वे चाहे घर के किसी भी कोने में हों, न जाने किस तीसरे नेत्र से उनको पता चल जाता था और वे उसी अदृश्य स्थान से चिल्लाने लगते, क्यों गिराया गिलास ? वे तब तक पूछते रहते जब तक कि उनको जवाब नहीं मिल जाता. हर बार वे मेरे लिए विशेषण के रूप में किसी नई भद्दी गाली का प्रयोग करते और विशेषणों की अश्लीलता हर अगले सवाल में बढ़ती जाती. उनके इन सवालों का कोई उत्तर ही नहीं हो सकता था, इसलिए जवाब तो कभी नहीं दिया जाता, अलबत्ता सवाल की पुनरावृत्ति और गालियों के विशेषण बढ़ते चले जाते. गिलास कोई जानबूझ कर तो गिराया नहीं गया जाता था, लेकिन वह इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होते. मेरी विवशता थी कि मेरे पास उनके सवालों के जवाब नहीं होते थे, उनकी विवशता थी कि वे बिना उत्तर सुने चिल्लाना बंद नहीं करते थे. वे पढ़े-लिखे नहीं थे, मगर उन्हें भ्रम था कि वह संसार के सारे विषयों के बारे में जानकारी हैं, इसलिए उनके पास प्रत्येक सवाल के उत्तर हमेशा मौजूद रहते, भले ही उसका संबंध मूल प्रश्न से हो या नहीं. उनको मुझे हर सुबह ‘रामचरित मानस’ और रात को ‘गीता’ का पाठ सुनाना होता था. खास बात यह थी कि उनको इस बात की पूरी छूट थी वे कभी भी, किसी भी प्रसंग में मुझे टोक सकते थे या सुझाव दे सकते थे, जब कि मुझे उनके सुझावों को अंतिम निर्णय की तरह स्वीकार करना पड़ता था.

उदाहरण के लिए ‘मानस’ की इस पंक्ति, ‘कीर के कागर ज्यों नृप चीर’ सुनते ही वे आगबबूला हो जाते. कोई अश्लील गाली मेरे माथे पर डंडे की तरह पड़ती और वे अपनी सदाबहार गर्जना में चिल्लाते, ‘अब आँख भी फूट गई हैं तेरी, साले… ‘कागज’ को ‘कागर’ बोल रहा है. ठीक से होश में पढ़ जरा… इतने दिन पढ़कर तो उल्लू के सिर में भी दिमाग पैदा हो जाय!’ मैं हिम्मत करके बड़बड़ाता, ‘मगर इस किताब में तो ‘कागर’ ही लिखा हुआ है बड़ेबाबजी…’ बिना रुके उनका जवाब तैयार रहता था, ‘अरे सुअर की औलाद, भगवान तुलसीदास गलत नहीं लिख सकते. ये तुम्हारे छापने वाले ने गलत लिख दिया होगा.’ मैं उन दिनों सातवीं कक्षा का छात्र था, मुझे खुद ‘कागर’ का अर्थ मालूम नहीं था, इसलिए बड़ेबाबजी का अर्थ स्वीकार करना पड़ता. मुझे खुद बहुत बाद में ‘कागर’ का वास्तविक अर्थ मालूम पड़ा.

बड़ेबाबजी के लिए संसार का सारा ज्ञान अंग्रेज़ी में समाया हुआ था और उनके अनुसार सारे संसार में एक ही सभ्य जाति थी, अंग्रेज़. हम लोगों के मुँह से वे जब भी अंग्रेज़ी का शब्द सुन लेते, हमारी तारीफों के पुल बाँध देते. कभी कोई अंग्रेज़ी का वाक्य सुन लिया, फिर तो समझो, पूरे दिन की डाँट से छुट्टी. बाद में हम लोगों ने अपनी यह आदत बना ली थी कि जब भी किसी गलती का अंदेशा होता, उनके सामने से अंग्रेज़ी के वाक्य गुनगुनाते हुए निकल जाते, भले ही उसका आपस में कोई संदर्भ हो या नहीं. वह वाक्य कुछ भी हो सकता था – ‘नाउन इज द नेम ऑफ़ ए पर्सन, प्लेस ऑर थिंग’ या ‘बाबर वाज़ द फादर ऑफ़ हुमायूँ एंड ग्रांडफादर ऑफ़ अकबर.’ कभी-कभी वह यहाँ भी नहीं चूकते. एक गाली के साथ उनका जुमला जुड़ जाता, ‘ग्रैंड फादर कहते हैं उल्लू, किस बेवकूफ से पढ़ते हो तुम अंगरेजी ?’

एक बार उन्हें किसी काम से अंगरेज की कोठी में जाने का मौका मिला, जो किसी हिंदू भजन को पूरा गाकर सुनना चाहता था. उन्होंने उस दिन तीन-चार दफे ‘ओम जय जगदीश हरे’ का इतनी जोर-जोर से गायन किया कि अंगरेज ने उन्हें शिकार के वक्त पहनी जाने चाली ‘बिरजिस’ इनाम के तौर पर भेंट की. वे उस पैंट को खास मौकों में पहनते और उस अंगरेज का गुणगान ऐसे करते मानो वह संसार का सबसे कृपालु और उदार व्यक्ति हो.

जीवन के अंतिम दौर में वे एकदम शांत और उदार हृदय हो गए थे; मानो उन्हें अपनी गलतियों का अहसास हो गया हो. मैं जब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शोधकार्य कर रहा था, वह संगम नहाने प्रयाग आए और प्रयाग में अपने इलाके के पंडे को अपना अंतिम संस्कार करने के लिए भारी धनराशि भेंअ कर गए थे. घनघोर कर्मकांडी बड़े बाबजी की संगम-यात्रा के दौरान सईद उनके साथ था. तब उन्होंने उसके हाथ से ढोई गई पूजा सामग्री को ग्रहण करने में जरा भी आपत्ति नहीं की, न उन्हें क्रोध आया था. अंतिम समय में तो मानो उनमें जबरदस्त संयम घर कर गया था.

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online

फ़ोटो: मृगेश पाण्डे

 

लक्ष्मण सिह बिष्ट ‘बटरोही‘ हिन्दी के जाने-माने उपन्यासकार-कहानीकार हैं. कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रह चुके बटरोही रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ के संस्थापक और भूतपूर्व निदेशक हैं. उनकी मुख्य कृतियों में ‘थोकदार किसी की नहीं सुनता’ ‘सड़क का भूगोल, ‘अनाथ मुहल्ले के ठुल दा’ और ‘महर ठाकुरों का गांव’ शामिल हैं. काफल ट्री के लिए नियमित लेखन करेंगे.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

View Comments

  • सर को पढ़ के हमेशा ही अच्छा लगता है |
    जितना मुझे याद आ रहा है ऊपर तुलसीदास की जिन पंक्तियों का जिक्र है वो "कवितावाली" की हैं

  • बहुत सुंदर श्रीमान. यूं ही आपकी लेखनी चलती रहे हमेशा

Recent Posts

हमारे कारवां का मंजिलों को इंतज़ार है : हिमांक और क्वथनांक के बीच

मौत हमारे आस-पास मंडरा रही थी. वह किसी को भी दबोच सकती थी. यहां आज…

2 days ago

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

6 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

6 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

1 week ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

1 week ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

1 week ago