प्रिय अभिषेक

प्रिय अभिषेक की ‘लग्गू कथा’

“आप भी लिखते हो?” बाबूजी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए मुझसे कहा, जब मैंने उनको बताया कि मैं लिखता हूँ. मैं उनके सामने टेबिल के उस पार बैठा था. “हमारे साहब को पढ़ा है कभी?” उन्होंने पूछा.
(Satire by Priy Abhishek July 2021)

“जी पढ़ा है, थोड़ा सा.”

“साहब को पढिये! उनके जैसा कोई नहीं लिखता. बहुत शानदार लेखक हैं. भाषा तो ऐसी है, मतलब एक नम्बर.”

“जी ज़रूर पढूँगा. वो फ़ाइल…”

“फ़ाइल साहब की टेबल पर रखी है. अब नियमों में ही कोई प्रावधान नहीं है तो साहब भी क्या करेंगे?”

“नियमों में तो शायद….”

“….आपने साहब की नयी किताब पढ़ी? नहीं पढी तो देख लेंगे!”

“जी मतलब?”

“अरे उनके नये व्यंग्य संग्रह का नाम है- नहीं पढी, तो देख लेंगे. क्या व्यंग्य लिखे हैं उन्होंने?”

“जी ऑन-लाइन मिल जाएगी क्या?”

“ऑनलाइन की क्या ज़रुरत है? दस बारह तो मेरे पास ही रखी हैं. आप दस ले जाना. अपने दोस्तों को भी पढ़वाना.”

“कुछ हो सकता है मेरे काम….”

“…. अच्छा लेखक बनना है तो साहब को पढ़ो. बड़े-बड़े सीएस-पीएस, डीजी-एडीजी भी साहब की किताबें…”

“साहब बुला रहे हैं.” चपरासी ने आकर कहा. बाबूजी साहब से मिलने चले गए.
(Satire by Priy Abhishek July 2021)

लौट कर आये और कुर्सी पर बैठ गए. सांस कुछ तेज चल रही थी.

“जी कहिये? क्या काम है? किससे मिलना है?” मुझे देख कर बोले.

“अरे आप भूल गए? वो फ़ाइल .. आप साहब के लेखन की तारीफ़ कर रहे थे.”

”एक नम्बर का वाहियाद राइटर है. दो कौड़ी का. चोर. साले को कुछ लिखना-विखना आता नहीं आता. मैं बता रहा हूँ एक लाइन ढंग से बिना गलती के लिख के बता दे तो जानूँ! बस किताबें पेलता रहेगा.” फिर बाबूजी ने उठ कर अलमारी खोली, “ये पचास किताबें मेरे मत्थे मड़ दी हैं.”

“आप भूल गए. मैंने बताया था कि थोड़ा बहुत तो मैं भी लिखता हूँ. पर साहब जैसा नहीं.”

“अरे आप उससे बहुत बढ़िया लिखते हो. वो तो गधा है. आप बढ़िया-बढ़िया लिखते रहो.”

“वो रूल्स नहीं हैं, तो काम कैसे..”

“काहे के रूल्स नहीं है? सब रूल्स हैं! मैं देखता हूँ आपका काम कैसे नहीं करता. सब पोल-पट्टी जानता हूँ. और नहीं करे, तो जिनके किये हैं, उनकी नकल ले जाना मुझसे. मैं बताता हूँ इसको. आप बेफ़िकर हो कर जाओ.”

“ठीक है चलता हूँ.”

“ये दस किताब के तीन हज़ार रुपये हो गए.”
(Satire by Priy Abhishek July 2021)

प्रिय अभिषेक

मूलतः ग्वालियर से वास्ता रखने वाले प्रिय अभिषेक सोशल मीडिया पर अपने चुटीले लेखों और सुन्दर भाषा के लिए जाने जाते हैं. वर्तमान में भोपाल में कार्यरत हैं.

काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online

इसे भी पढ़ें : नियति निर्देशक की कारिस्तानी

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

उत्तराखण्ड : धधकते जंगल, सुलगते सवाल

-अशोक पाण्डे पहाड़ों में आग धधकी हुई है. अकेले कुमाऊँ में पांच सौ से अधिक…

14 hours ago

अब्बू खाँ की बकरी : डॉ. जाकिर हुसैन

हिमालय पहाड़ पर अल्मोड़ा नाम की एक बस्ती है. उसमें एक बड़े मियाँ रहते थे.…

16 hours ago

नीचे के कपड़े : अमृता प्रीतम

जिसके मन की पीड़ा को लेकर मैंने कहानी लिखी थी ‘नीचे के कपड़े’ उसका नाम…

17 hours ago

रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी: तोता

एक था तोता. वह बड़ा मूर्ख था. गाता तो था, पर शास्त्र नहीं पढ़ता था.…

1 day ago

यम और नचिकेता की कथा

https://www.youtube.com/embed/sGts_iy4Pqk Mindfit GROWTH ये कहानी है कठोपनिषद की ! इसके अनुसार ऋषि वाज्श्र्वा, जो कि…

2 days ago

अप्रैल 2024 की चोपता-तुंगनाथ यात्रा के संस्मरण

-कमल कुमार जोशी समुद्र-सतह से 12,073 फुट की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ को संसार में…

3 days ago