उत्तराखण्ड के कई खिलाडियों ने खेलों की दुनिया में अपना मुकाम बनाया है. हल्द्वानी की प्रियंका भंडारी इसी सिलसिले में एक और नाम है. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रियंका भंडारी को आस्ट्रेलिया में होने वाली फीबा अंडर-16 एशियन वुमेन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रही भारतीय बास्केटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया है. इससे पहले प्रियंका भारतीय महिला अंडर-18 बास्केटबॉल टीम की भी कोच रह चुकी हैं. (Priyanka Bhandari National Basketball Coach)
प्रियंका 4 मार्च से एक माह तक बंगलुरू, विद्यानगर बास्केटबॉल एकेडमी, नारायण नेशनल यूथ सेंटर, में आयोजित भारतीय टीम के कैंप का हिस्सा बनेंगी. फीबा अंडर-16 एशियन वुमेन चैंपियनशिप आस्ट्रेलिया के केनबरा में अप्रैल में आयोजित होगी.
अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल में अपना मुकाम बनाने वाली प्रियंका को खेल विरासत में मिला है. उनके पिता कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी (सेवानिवृत्त) स्वयं बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं. भाई विक्रम भंडारी फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी हैं. प्रियंका की बड़ी बहन मीनाक्षी भी शानदार बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. अपनी बहन को देखकर ही प्रियंका बास्केटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित भी हुईं.
प्रियंका भंडारी के खेल जीवन की शुरुआत स्कूली समय से ही हो गयी. दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान वे दिल्ली केंट के आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम का हिस्सा बनीं.
स्कूल से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहा. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान भी प्रियंका दिल्ली विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम में शामिल हुईं. इसके बाद प्रियंका पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की सहायक कोच बनीं.
प्रियंका ने बास्केटबॉल कोचिंग के लिए अपना एनआईएस का डिप्लोमा पटियाला से किया. पहली इंटर्नशिप के लिए वे सिंहानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान गयी जहां वे 6 हफ्ते के एनआईएस सर्टिफिकेट कोर्स की कोच रहीं.
इसके बाद प्रियंका बृज मोहन लाल यूनिवर्सिटी, गुडगाँव में स्पोर्टस ऑफिसर नियुक्त हुईं. भारतीय महिला अंडर-18 बास्केटबॉल टीम की कोच बनने से पहले प्रियंका ने भारतीय सेना की 50 इन्फेंट्री ब्रिगेड को भी कोचिंग दी.
भारतीय महिला अंडर-18 बास्केटबॉल टीम की कोच बनने के बाद से ही प्रियंका प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी बनाने के लिए जमीनी स्तर पर ही काम कर रही हैं. इस समय प्रियंका गुडगाँव के स्कूलों और खेल एकेडमियों में छोटे-बड़े बच्चों को ट्रेनिंग देकर भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी तैयार करने के काम में जुटी हैं.
मूल रूप से हल्द्वानी के दयाल विहार फेज वन निवासी प्रियंका भंडारी वर्तमान में गुड़गांव के एक शिक्षा संस्थान में फिजिकल एजुकेशन की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं.
— सुधीर कुमार
रूप दुर्गापाल: अल्मोड़ा की बेटी का भारतीय टेलीविजन स्टार बनने का सफर
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…
इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …
तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…
उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…
शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…
कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…