Featured

दो के बराबर एक चाँद की जुन्याली क्यों होती है पहाड़ों में

धुर गहराती कातिग के महीने चम्म चमकीले झीने उजास को बिखेरती जुन्याली रात का उजाला ऐसा कि दूर खड़ीक के पेड़ों पर पिंगलाई छोटी-छोटी खड़ीक की दाणी भी साफ दिखाई दे. कातिग के महीने में घर बौण का काम धाम सब ख़त्म. घर की काकी, बौडी, दादी, नानी सब बेफिक्र. फसल-पात सब सुखा-पका के सार सम्हाल दी. अब क्या बस दो चार कठगल (लकड़ी का करीने से लगा ढेर) लकड़ी काट कर जाड़ों की पूरी तैयारी हो गयी.

द्यूराण, जिठानी घर गृहस्थी के काम निबटातीं, गोर बाछी चरातीं, हंसी ठिठोली करतीं. जुन्याली रात में अपनी अपनी छज्जा, डिंडियाली में कथा, आणे लगाती. सफ़ेद बाखरी पानी पीने गई और लाल हो के आई बोलो रे क्या? अपनी दादी माओं की गोद में लेटे बच्चे जोर से बोलते स्वाली (पूरी) और क्या!

जुन्याली रात में बोलते झींगुरों की चर्र चर्र के साथ बच्चों की तालियों की आवाजें सामने वाले पहाड़ों में पडी जून की परछाईं के साथ खिलखिला पड़तीं. इन दिनों किसी बेटी-ब्वारी को रात-बिरात काम करने के लिए केड़े, छिल्ले जलाने की जरुरत ही नहीं होती. जमानों पहले के पहाड़ों में रहने वाले भोले-भाले पहाड़ी लोगों के लिए यही अनमोल चीजें थीं जो उनके जीवन जीने की धुरी भी थी ओर संसाधन भी. बिना मोल के कुदरत के बक्शे.

कातिग महीने के इन्ही फूल फटक चांदनी वाले दिनों में गाँव के मर्द नमक, गुड़, कपड़े के साथ सभी जरुरत की चीजें जो वो अपने खेतों में खुद पैदा नहीं कर सकते थे लेने ढाकर जाते थे.

दादा जी बताते थे उन दिनों लोग एक दूसरे के घर से दो ही चीजे मांगते थे, पहली आग और दूसरी नमक. कहावत कही सुनी जाती थी – तेरी लौण की गारी तब देंगे जब मेरा ढाकरी आ जायेगा.

बैलगाड़ी,घोड़ागाड़ी की बात की कल्पना पहाड़ों के उतराई चढ़ाई के रास्तों में की ही नहीं जा सकती. जहाँ जाना हो बस अपने पैरों का सहारा होता. समूह में पैदल चलने के लिए लोग रात को घरों से निकलते. और ये दिन तो भरपूर जुन्याले थे. अपनी कुटरियों में हफ्ते-दस दिन का राशन बाँध के चल दिए . रास्ता साफ दिखाई दे रहा था. पहाड़ी संकरी पगडण्डी एक दूसरे के पीछे गप्पें मारते चल दिए सब. बीच-बीच में दूसरे गाँव के ढाकरी भी साथ होते गए. चलते-चलते आधी रात से जादा बीत गयी.

जिस गांव, जिस जंगल, जिस उंदार, उकाल से ढाकरी जाते, जून साथ-साथ उनको बाटा दिखाती चलती. दो रात बेखटके चलने के बाद सुबह की झुस-मुस तक जून साथ की साथ.

उनमे से एक सयाणे को कुछ चिंता होने लगी पर उन्होंने अपने मन की शंका किसी को नहीं बताई. दोपहर तक सब नजीबाबाद पौंछ गए. सबने खाना बनाया खाया और सामान का मोल भाव करने बजार में निकल गए.

जब रात हुई तो यहाँ देश में भी फूल फटक की जून लगी थी. अब सयाणा जी से रहा नहीं गया. उन्होंने अपने मन की शंका सबके सामने रखी – यार ब्यटा मै तीन दिन से देख रहा हूँ ये जून तो हमारे साथ साथ ढाकर में आ गयी, और वहाँ गाँव में बेटी ब्वारी चुकपट अँधेरे में काम कैसे कर रही होंगी. और ये तो आज भी यही हमारे साथ रुक गयी देश में. अब कुजाण हमारे साथ वापिस जायेगी कि नहीं.

द! लाटे पहाड़ियों की सारी बात एक बणिया सुन रहा था. चंट बणिये को लगा यही मौका है जब इन को और लटियाया जा सकता है. उसने कहा सयाणा जी ये तो गजब हो गया. अब इस चाँद का यहाँ से उन पहाड़ों में वापिस जाना भौत कठिन है. यहाँ से भी पिछले साल के ढाकरियों के साथ गया था अब ठीक एक बरस बाद तुम लोगों के साथ वापिस आया. बिचारे सारे ढाकरी चिंता में पड़ गए. अब क्या जो होगा!

ऐसा मरा इस जून का टुप-टूप हमारे पीछे लगा और हमने ध्यान ही नहीं दिया. बणिये को लगा लोहा गरम है चोट सीधे लगेगी. कुछ सोच विचार की मुद्रा बना कर बोला लै भई मिला एक उपाय. अगर तुम लोग बोलो तो बात करूँ. सब फिकर में पीले पड़े भोले पहाड़ी गर्र से बणिये की तरफ देखने लगे.

अब यही तो एक उजाला है उनके पास. चलो कोइ बात नहीं दसेक दिन जने कहाँ-मुँह छिपाये रहता है पर फिर आ तो जाता हैं न. अगर हमने इस जून को यहीं छोड़ दिया तो सारे इलाके वाले हमारी थू-थू करेंगे. चाहे कुछ भी हो जाये इसे ले कर ही जायेंगे.

सबकी आँखों के इशारो को समझ कर बणिया बोला कुछ खर्चा पाणी लगेगा इसमें. और फिर चाँद को देश से पहाड़ में ले जाने के लिये मोल भाव शुरू हो गया. बची-खुची जमा से गुड़ नमक लेकर रात को जून निकलते ही ढाकरी तेजी से चल दिए. कहीं ऐसा न हो दोनों में से कोइ मुकर जाये. अर बस देखते ही जून उनके पीछे पीछे चलने लगी.

गाँव में पंहुचते ही ढाकरियों ने अपनी मोल ली जून की बात सबको बताई.

और गाँव के लोग भौंचक्क. पर यहाँ तो फूल फटक की जून लगी थी. तुम साले बेकूफ लूण छोड़ के एक और जून म्वल्या के ले आये. अबे जब हमारा एक से काम चल रहा था तो दूसरे की क्या जरूरत थी.

चुप रहो तुम सब . हम देशी लोगो को ठग कर उनकी जून म्वल्या लाये. अब हमारी जून जादा जुन्याली होगी.

कहते है तभी से पहाड़ो में दो के बराबर एक बड़े से गोल चाँद की चटक चांदनी बर्फीले इलाकों को चाँदी से भर देती है.

-गीता गैरोला

देहरादून में रहनेवाली गीता गैरोला नामचीन्ह लेखिका और सामाजिक कार्यकर्त्री हैं. उनकी पुस्तक ‘मल्यों की डार’ बहुत चर्चित रही है. महिलाओं के अधिकारों और उनसे सम्बंधित अन्य मुद्दों पर उनकी कलम बेबाकी से चलती रही है. वे काफल ट्री के लिए नियमित लिखेंगी.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

  • "दो के बराबर एक चाँद की जुन्याली क्यों होती है पहाड़ों में" सुंदर भोले जन की सुंदर भोली कहानी।

  • वाह गीता दी, पढ़ा और मन के भीतर कुछ सिरज गया। आप ऐसे ही लिखती रहें।

  • नानछिना भौत सुनी थी जुन्‍याली रात, आज समझ मे आई।

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago