समाज

उसके लिये मित्रों से बड़ा कोई वीआईपी नहीं होता था – स्मृति शेष दिनेश कण्डवाल

[तीन दिन पहले घुमंतू फोटोग्राफर, लेखक और वैज्ञानिक दिनेश कण्डवाल का आकस्मिक निधन हो गया था. उनकी स्मृतियों पर उनके मित्र व वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत का यह आलेख हमें हमारे मित्र चंद्रशेखर तिवारी के सौजन्य से मिल गया था लेकिन तकनीकी कारणों के चलते हम अपनी वेबसाईट पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर पा रहे थे. इस पोस्ट को लगाने में हुई देर के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं और श्री दिनेश कण्डवाल की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं – सम्पादक. Obituary for Dinesh Kandwal by Jai Singh Rawat]

मेरा मित्र दिनेश कण्डवाल अब नहीं रहा मगर उसकी यादें शेष जीवन में सदैव जीवित रहेंगी. कुछ दिन पहले ही जल्दी मिलने का वायदा कर गया था. हम दोनों का जन्म वर्ष एक था. हमारा विवाह भी एक ही मुहूर्त पंचमी के दिन हुआ था. शायद हमारे ज्येष्ट पुत्र अजय और प्रांजल भी लगभग एक ही समय जन्मे थे. हम दोनों ने कड़की में काफी समय एक साथ गुजारा. उन दिनों हम दोनों ही वामपंथी पत्रकार हुआ करते थे. मैं और लोकेन्द्र राज शर्मा के शागिर्द थे तो दिनेश करनैल सिंह की शागिर्दी कर चुका था. मतलब यह कि वह हमसे भी घोर वामपंथी होता था. Obituary for Dinesh Kandwal by Jai Singh Rawat

स्व. दिनेश कण्डवाल

उन दिनों नवीन नौटियाल भी हमारी कंगला मंडली का सदस्य होता था. उसकी किस्मत उसे ओएनजीसी में ले गयी जहां एक फेनोलॉजिस्ट  के तौर पर वह तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता गया मगर वह जैसा तब था बिल्कुल वैसा ही मरते दम तक रहा. वह राज शर्मा के लैक्टोजन दूध पावडर के डब्बे को कभी नहीं भूला. ऐसी ही यादें उसकी गुरुचरण के साथ भी थी. हरदिल अजीज. दोस्तों का दोस्त. दोस्ती उसका जुनून थी. Obituary for Dinesh Kandwal by Jai Singh Rawat

ओएनजी में काफी ऊंचे ओहदे पर रहते हुये खूब पैसे भी कमाये मगर उसकी असली कमाई उसके मित्रों की बहुत लम्बी सूची थी. आजकल ज्यादातर लोग अपने मतलब के लिये दोस्ती करते हैं. खास कर पत्रकारिता इस बीमारी से ज्यादा संक्रमित है. लेकिन दिनेश अलग किस्म का मित्र था. त्रिपुरा में वह एक्सप्लोरेशन में था. बीहड़ों और दुर्गम इलाकों में तैनाती के कारण उनका 15 दिन का महीना होता था इसलिये वह 15 दिनों के लिये अक्सर देहरादून आ जाता था.

यहां आकर कहता था कि यार मुझे तुम जैसे कड़की के दोस्तों पर पैसा खर्च करने में बहुत आनन्द आता है. इसलिये दिनेश के आने का मतलब दावतों का दौर शुरू होना होता था. शायद अतुल शर्मा भी अपने इस दोस्त को कभी नहीं भुला पायेगा. उसकी दोस्ती का दायरा भी बहुत ही व्यापक था. मित्रों की सूची में पशु-पक्षी, कुत्ते बिल्ली से लेकर धरती के खूबसूरत कोने-कोने थे. रिटायरमेंट के बाद वह आजाद था. उसने मुझसे भी घुमक्कड़ी में साथ देने को कहा था. लेकिन मेरी स्थिति उस आजाद पंछी की जैसी नहीं थी. वह एक बेहतरीन दोस्त, बेहतरीन इंसान और बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ ही एक बेहतरीन पत्रकार और बेहतरीन लेखक भी था.

तेल एवं प्राकृतिक गैस की खोज में फेनोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. त्रिपुरा में ओएनजीसी की सेवा के दौरान जनजातियों में उसकी दोस्तों की लिस्ट और लम्बी हो गयी. उसने कई ट्रैवलॉग लिखे. उसकी रचनाएं पहले ही ‘धर्मयुग’ और ‘कादम्बिनी’ जैसी पत्रिकाओं में छपतीं थीं. उसका प्रकृति चित्रण उस दौरान ‘स्वागत’ जैसी पत्रिकाओं में छपने लगा था. उसने मुझे भी ‘स्वागत’ और ‘सिगनेच’र जैसी पत्रिकाओं में लिखने के लिये प्रेरित किया. ये पत्रिकाएं कुछ अधिक भुगतान करती थीं. Obituary for Dinesh Kandwal by Jai Singh Rawat

दिनेश ने त्रिपुरा में रहते हुये ‘त्रिपुरा की आदिवासी जनजातीय कहानियां’ नाम से कहानी संग्रह की रचना कर वहां के लोक साहित्य का डाक्यूमेंटेशन किया. मैं इस किताब का बार-बार पुस्तक लोकार्पणों में उल्लेख करता रहा हूँ. रिटायमेंट के बाद घुमक्कड़ी के साथ ही कण्डवाल ने अपनी पत्रकारिता की पुरानी लाइन पकड़ी और जब उसकी पत्रिका ‘’देहरादून डिस्कवर’ लांच हुयी तो उसका लोकार्पण मेरे जैसे नाचीज से कराया गया.

उसके लिये मित्रों से बड़ा कोई वीआईपी नहीं होता था. उस दिन उसने गुरुचरण, उमांकात लखेड़ा और अतुल शर्मा जैसे कई पुराने मित्रों को एकत्र कर रखा था. मित्रों की खुशी में उसे बहुत खुशी मिलती थी. एक बार बड़े भाई अशोक कण्डवाल जी के कविता संग्रह के लोकार्पण पर भी उसने मुझे जबरदस्ती मंच पर बिठा दिया, जबकि मेरी साहित्य साधना शून्य थी.  कैमरा उसके जीवन का अभिन्न अंग था. मुझ पर भी वह अक्सर कैमरा तान लेता था.  दिनेश कण्डवाल के साथ इतनी यादें हैं कि लिखते-लिखते कभी भी पूरी नहीं होंगी. उसकी मौत की खबर से मेरा सारा परिवार दुखी है. उसकी यादें मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ जुड़ी हुयी हैं. ईश्वर उस अद्भुत दोस्त की आत्मा को शांति प्रदान करे. Obituary for Dinesh Kandwal by Jai Singh Rawat

जय सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार,   देहरादून.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

Recent Posts

स्वयं प्रकाश की कहानी: बलि

घनी हरियाली थी, जहां उसके बचपन का गाँव था. साल, शीशम, आम, कटहल और महुए…

11 hours ago

सुदर्शन शाह बाड़ाहाट यानि उतरकाशी को बनाना चाहते थे राजधानी

-रामचन्द्र नौटियाल अंग्रेजों के रंवाईं परगने को अपने अधीन रखने की साजिश के चलते राजा…

12 hours ago

उत्तराखण्ड : धधकते जंगल, सुलगते सवाल

-अशोक पाण्डे पहाड़ों में आग धधकी हुई है. अकेले कुमाऊँ में पांच सौ से अधिक…

1 day ago

अब्बू खाँ की बकरी : डॉ. जाकिर हुसैन

हिमालय पहाड़ पर अल्मोड़ा नाम की एक बस्ती है. उसमें एक बड़े मियाँ रहते थे.…

1 day ago

नीचे के कपड़े : अमृता प्रीतम

जिसके मन की पीड़ा को लेकर मैंने कहानी लिखी थी ‘नीचे के कपड़े’ उसका नाम…

1 day ago

रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी: तोता

एक था तोता. वह बड़ा मूर्ख था. गाता तो था, पर शास्त्र नहीं पढ़ता था.…

2 days ago