समाज

नारायण आश्रम पर ‘गंगोत्री गर्ब्याल’ का एक महत्वपूर्ण लेख

परम पूज्य श्री नारायण स्वामी जी ने उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्र के सर्वांगीण उत्थान का बीड़ा तब उठाया था जब भारत माता परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ी कराह रही थी. सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ तब अल्मोड़ा जिले की एक अति उपेक्षित तहसील मात्र थी. सीमान्त क्षेत्र तो और भी पिछड़ा था. न यातायात की सुविधा थी और ना शिक्षा का प्राविधान था. दरिद्रता का साम्राज्य छाया हुआ था.
(Narayan Swami Ashram Pithoragarh Uttarakhand)

पूज्य श्री का शरीर दक्षिण कर्नाटक का था. युवावस्था में बैराग्य का उदय हुआ और अपने सम्पन्न परिवार की समृद्धि और ऐश्वर्य को त्याग कर आप 3 हिमालय की ओर बढ़ चले. हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, इ जमनोत्री, बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शन कर उत्तरकाशी में ब्रह्मज्ञानी-तपस्वी महात्माओं के सानिध्य में शास्त्रों का अध्ययन कर चिन्तन-मनन में घंटों लीन रहते, प्रभु का गुणगान करते और कीर्तन भजन में मस्त रहा करते थे.

सन् 1935 में स्वामी जी श्री कैलाश-मानसरोवर की यात्रा से वापसी में गांग ग्राम में कुछ दिन रूके और ग्रामवासियों ने आपका स्वागत किया. ग्रामवासी आपके व्यक्तित्व और कीर्तन-भजन से बड़े प्रभावित हुए. नित्य प्रति भक्तों की संख्या में वृद्धि होने लगी. स्व. मोहन नि सिंह गाल, स्व. नन्दराम गाल और स्व. कल्याण सिंह गाल आपके परम भक्तों में थे.

तदुपरान्त आप गर्ब्यांग से चौदास पट्टी की ओर आए. पूज्य स्वामी जी के साथ पूजनीय रामानन्द जी और व्यास पट्टी के गर्ब्यांग की सन्यासिनी पूजनीया रूमादेवी भी थीं. इन दिनों सीमान्त क्षेत्र धारचूला-सिरखा में इसाई पादरी रहा करते थे और ईसू की जीवनी और उपदेश स्थानीय बोली “रड.” में लिखकर, घर-घर प्रचार करते और धर्म परिवर्तन हेतु प्रेरित किया करते थे.

ऐसी परिस्थिति में स्वामी जी सन्यासिनी रूमादेवी के साथ सोसा ग्राम के ह्यांकी महानुभावों से मिले और इस क्षेत्र के उत्थानार्थ एक आश्रम के स्थापना की बात कही. ग्रामवासी सहर्ष तैयार हो गए. उन दिनों क्षेत्रीय पटवारी स्व. खुशाल सिंह और स्व. विशाल सिंह ह्यांकी की अच्छी धाक थी.

सोसा से लगभग ढाई किलोमीटर दूर, स्व. ईश्वरीदत्त पाण्डे, प्राइमरी शिक्षक के आग्रह पर, स्वामी जी लगभग 9000 फिट की ऊंचाई पर स्थित एक विशाल भूखण्ड (टीले) पर पहुंचते ही भाव-विभोर हो गए और उन्हें भाव-समाधि लग गई. यह विस्तृत टीला न जाने कब से अपने वक्षस्थल पर ऋषि-मुनियों की तपगाथा संजोये था. प्रकृति की अछूती सुषमा निहार कर पूज्य श्री का भाव-विभोर होना स्वाभाविक ही था. आपने निश्चय किया कि यहीं पर आश्रम बनेगा.
(Narayan Swami Ashram Pithoragarh Uttarakhand)

एक छोटी पर्णकुटी बनाकर 26 मार्च 1936 को आश्रम की स्थापना की गई. एक लम्बा 52 फिट ऊंचा झंडा गाड़ा गया. ॐ श्री नारायणाय नमः मंत्र लिखकर पताका फहराई गई. सैकड़ों की संख्या में बालक-वृद्ध, ल स्त्री-पुरुष समारोह में भाग लेने उमड़ पड़े. तीन वर्ष तक भवन निर्माण सामग्री एकत्र की गई. तब अल्मोड़ा तक ही मोटर आती थी उसके बाद आश्रम तक पैदल मार्ग था. आने-जाने में 14-15 दिन लग जाते थे. लगभग ढाई सौ स्थानीय मजदूर वर्षों तक काम करते रहे. गुजरात और महाराष्ट्र के भक्तों ने अपनी गाढ़ी कमाई पूज्य स्वामी जी के चरणों में इस लोकोपहारी आश्रम के निर्माण हेतु अर्पित कर दी.

आश्रम की स्थापना के मुख्य उद्देश्य थे – आध्यात्मिक, शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान. भवन निर्माण का कार्य स्वामी जी स्वयं देखते थे और उन्हें इस कला की अच्छी जानकारी थी. मजदूरों का हिसाब-किताब और उनकी राशन व्यवस्था स्व. ईश्वरीदत्त पाण्डे करते थे जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर आश्रम के निर्माण और व्यवस्था हेतु अपना जीवन अर्पित कर दिया.

मंदिर भवन के निर्माण में लगभग साढ़े पांच वर्ष लगे. मंदिर कक्ष में लगभग दो-ढाई सौ लोग बैठ सकते हैं. फर्श में आकर्षक एवं मूल्यवान कश्मीरी कालीन बिछे हैं. अगस्त 1946 में, स्वामी जी द्वारा, उनकी परम भक्त स्व. शारदा बहन मुफतलाल द्वारा अर्पित “नारायण भगवान” की भव्य मूर्ति प्रतिष्ठित की गई.

प्रतिष्ठा समारोह में असंख्य जनों की भागीदारी रही. सभी के लिए ऐसा समारोह मनाये जाने का पहला अवसर था. गुजरात और महाराष्ट्र से भी अनेक गण्यमान्य भक्त इस समारोह में उपस्थित हुए. विधिवत पूजा सम्पन्न हुई. भजन-कीर्तन से मन्दिर कक्ष गुंजायमान हो उठा. भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आत्मा को तृप्त किया.

मंदिर में विष्णु भगवान की मूर्ति के अतिरिक्त मां भगवती की मूर्ति, शालिग्राम, दक्षिणायन-शंख एवं मंगल-कलश भी स्थापित हैं. श्री मनुभाई एम. संधबी के परिजनों द्वारा अर्पित रिफाइन्ड एल्युम्यूनियम की श्री हनुमान जी, शंकर भगवान, मोदक प्रिय गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियां भी मन्दिर-कक्ष में विराजमान हैं. एक अन्य भक्त द्वारा अर्पित श्री जगन्नाथ जी, सुभद्रा

और बलभद्र जी की काष्ठ मूर्तियां भी सुशोभित हैं. श्री रोहित चोपड़ा द्वारा अर्पित लड्डू-गोपाल (बाल-गोपाल) तथा मां महाकाली के बृहत चित्र भी यथा स्थान हैं.

मंदिर भवन के पिछले भाग में स्थित पुस्तकालय में विभिन्न धार्मिक शास्त्रों की, कला और दर्शन- शास्त्र को तथा आंग्ल-साहित्य की अनेक पुस्तकें-ग्रन्थ हिन्दी और गुजराती में उपलब्ध हैं. इस भवन के मध्य भाग में, धातु के मंदिर-नुमा मण्डप पर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित है. दिवालों पर ईसा मसीह, स्वामी रामकृष्ण परमहंस एवं विवेकानन्द जी की विशाल पेटिंग्स टंगी है. महात्मा गांधी जी की अस्थि भी एक शीशी में सुरक्षित है. पूज्य स्वामी जी तथा स्वामी तद्रूपानन्द जी के चित्र भी शोभायमान हैं.

“अन्नपूर्णालय” के चौमंजिला भवन में स्वागतकक्ष, रसोई-घर और आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है. स्वागत कक्ष में बड़े-बड़े कांचों का प्रयोग इस प्रकार किया गया है कि आप जाड़ों में वहां बैठकर धूप का आनन्द ले सकते हैं. इससे कुछ आगे चढ़कर “शून्यता-कुटीर” है. वहां पहले एक पर्णकुटी थी और श्री नारायण इसी में रहते थे. बिछाने के लिए पत्तियां और ओढ़ने के लिए मात्र एक सूती चादर . कुछ समय बाद इसी स्थान पर तख्तों की कुटी का निर्माण किया गया. इसकी ऊपरी मंजिल में ध्यान लगाने का एक छोटा कमरा है. 1982 में इसी कुटी का जीर्णोद्धार किया गया.

“स्मृति-कुटीर” का निर्माण स्व. ईश्वरीदत्त पाण्डे जी की स्मृति में किया गया जो आश्रम के प्रथम व्यवस्थापक थे. सन् 1962 में चीनी आक्रमण से पूर्व आश्रम साधुसंतों से भरा रहता था. स्वामी जी बड़े ही भाव-मग्न होकर कीर्तन-भजन किया करते थे. दोनों हाथों में करताल ले, सुमधुर कंठ से लय- बद्ध भजन करते करते उनकी आंखों से अश्रुधारा बह निकलती और “नारायण-नारायण” पुकार उठते.
(Narayan Swami Ashram Pithoragarh Uttarakhand)

कैलाश-मानसरोवर यात्रा तब खुली थी. स्वामी जी प्रत्येक साधु को कम्बल, गुड़ की भेली और एक सेर सत्तू दिया करते थे. लगभग प्रत्येक त्योहार में ग्रामीण-जन आश्रम में आते और भजनकीर्तन कर अपने को धन्य करते थे. भंडारा होता और सब प्रसाद पाते थे. स्वामी जी ने अपने भक्तों के साथ तेरह बार कैलाश-मानसरोवर यात्रा की थी.

1981 में इस यात्रा के पुनः खुलने पर सभी दलों के यात्रीगण आश्रम में पधारते हैं. मन्दिर में भजन कीर्तन होता है. यात्रियों को आश्रम के इतिहास, स्वामी जी के लाकोपहारी कार्यों, आश्रम की व्यवस्था एवं गतिविधियों की जानकारी दी जाती है और आश्रम की ओर से उनका स्वागत किया जाता है. आश्रम द्वारा शंकर भगवान से यात्रियों की सफल यात्रा के लिए प्रार्थना की जाती है. यह परिपाटी चली आ रही है. अन्नपूर्णालय के प्रांगण में यात्रियों को चाय तथा हलवा, प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है.

पूज्य स्वामी जी ने शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु अनेक पाठशालायें खोली. अस्कोट और डीडीहाट के बीच कुछ ग्रामों को मिलाकर “नारायण नगर” की स्थापना की. आश्रम के एक विस्तृत क्षेत्र में सेब की विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपड़ स्वामी जी द्वारा किया गया जो अब प्रचुर मात्रा में फल देते हैं. संतों की महिमा अपरम्पार है. उनके आशीर्वाद से लोग जन्म जन्मान्तर तक लाभान्वित होते हैं.

स्वामी जी के समय में लगभग 70-80 अच्छे नस्ल की सिंधी गायें आश्रम में पलती थीं. स्वामी जी इन्हें बहुत प्यार करते थे. जो भी पूज्य श्री के सानिध्य में रहा, उसका आध्यात्मिक उत्थान ही हुआ. महाराज का कथन था कि दृढ़ संकल्प से ही कामनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है. इन्द्रियों को वश में कर ही मन पर काबू पाया जा सकता है. शुद्ध मन मित्र है और अशुद्ध मन शत्रु है. कर्म को पूजा मानकर किया करो. फल प्रभु पर छोड़ दो और उनका सतत चिन्तः करो. कीर्तन-भजन को स्वामी जी प्रभु प्राप्ति का सरल एवं सहज साधन मानते थे. लक्ष्मीनारायण मन्दिर, पिथौरागढ़ के “मौनीबाबा” कहा करते थे कि स्वामी जी को लक्ष्मी की सिद्धि प्राप्त थी.

9 नवम्बर 1956 को 44 वर्ष की आयु में पूज्य स्वामी जी चितरंजनदास अस्पताल, कलकत्ता में ब्रह्मलीन हो गए. स्वामी जी की अनुकम्पा से आश्रम के सभी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो रहे हैं. आश्रम को पूजनीय तदरूपानन्द स्वामी जी का वरदान भी प्राप्त है. आश्रम की ओर से निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. रोगियों को औषधि दी जाती है. गो सेवा चालू है. कुछ पाठशालाओं में विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें और कापियां निःशुल्क दी जाती हैं. मेहमानों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है. भक्तजन स्वेच्छा से दान देकर स्वयं को उपकृत करते हैं.
(Narayan Swami Ashram Pithoragarh Uttarakhand)

गंगोत्री गर्ब्याल

यह लेख पुरवासी पत्रिका के सोलहवें अंक से साभार लिया गया है.

Support Kafal Tree

.

इसे भी देखें : बर्फबारी के बाद नारायण आश्रम की तस्वीरें

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

3 days ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

3 days ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

6 days ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

1 week ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

2 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

2 weeks ago