Featured

एवरेस्ट मेरा भगवान है – लवराज सिंह धर्मसक्तू

सात बार एवरेस्ट फतह कर चुके बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पद्मश्री लवराज धर्मसक्तू की कहानी भी किसी चमत्कारिक फिल्मी कथा से कम नहीं है. लवराज धर्मसक्तू का गांव बौना मुनस्यारी से 35 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई में हिमालय में ही था. गांव में आलू, सेव, राजमा भरपूर मात्रा में होता था. लेकिन बाजार ना होने के कारण मुफलिसी ही इस इलाके में आम थी. यह वर्ष 1989 की बात थी जब 16 वर्ष के नवयुवक लवराज सिंह जीवन की अनिश्चितता में, रोजगार की तलाश में लखनऊ पहुंच गया. जान पहचान और सूत्र ज्यादा ना थे. ऐसे ही इलाके से परिचित प्रसिद्ध पर्वतारोही सुश्री चंद्रप्रभा एतवाल जिन्हें की उस वर्ष 15 अगस्त को नंदा कोट अभियान के लिए उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाना था पर्वतारोहियों के इस दल का सामान ले जाने के लिए एक अदद पोर्टर भी चाहिए था. इस काम के लिए लवराज से पूछा गया तो किशोर लवराज तैयार हो गया, और कमाल यह हो गया कि बिना ट्रेनिंग के लवराज पहले ही प्रयास में सुश्री चंद्रप्रभा एतवाल के साथ नंदा कोट पहुंच गया. यह आसान अभियान न था. लव राज में छिपे एक दुर्लभ पर्वतारोही को चंद्रप्रभा एतवाल ने पहचाना और वर्ष 1991-92 में NIM उत्तरकाशी से एडवांस कोर्स कराया और भारत की झोली में एक प्रतिभाशाली माउंटेनियर डाल दिया.

साहसिक पर्यटन में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले लवराज धर्मसक्तू पहले भारत की दर्जनों चोटियों तक पहुंचे. 1998 में पहली बार महाराष्ट्र टीम के सहयोग से एवरेस्ट पर पहुंचे. फिर 1999 में ही टाटा मोटर्स की टीम जो टाटा सूमो के प्रमोशन के लिए एवरेस्ट पर गई थी का नेतृत्व किया. 2003 मे एवरेस्ट ईस्ट फेस से समिट किया. 2009 मे NIM टीम, 2012 इंटरनेशनल इको एवरेस्ट में बिना आक्सीजन के समिट किया, 2013 मे भारत की पैरा (विकलांग) माउन्टेनियर अरूणिमा सिन्हा को एवरेस्ट समिट कराया, जिसके बाद भारत सरकार ने 2014 मे लवराज को पदमश्री से सम्मानित किया. लवराज 2017 और फिर मई 2018 मे सातवीं बार बी. एस. एफ के 25 माउन्टेनियर के साथ एवरेस्ट पर समिट कर अपना ही रिकॉर्ड सुधार चुके हैं.

अब एवरेस्ट पर करेंगे सफाई

माउन्टेनियर अपने साथ जो कुन्टलों गार्बेज ले जाते हैं उसकी प्रवृति एवरेस्ट को बर्फ के कूड़ेदान में तब्दील कर रही है. वर्ष 2015 से अब तक वे 2100 किलो गार्बेज एवरेस्ट से साफ कर चुके हैं. इसके लिए नेपाल सरकार से हैलीकॉप्टर लैन्डिंग की अनुमति भी प्राप्त की. आगे जो करीब 150 से अधिक शव एवरेस्ट इलाके मे बिखरे हुए हैं उनके संस्कार की योजना है.

एवरेस्ट में पैसे का खेल

एवरेस्ट दुनिया का सबसे महंगा स्पोर्टस है जिसमे 11 लाख रूपए नेपाल सरकार में रजिस्ट्रेशन फी, जो डालर मे चुकानी होती है, देनी होती है, एक सदस्य की 25 हजार डालर और 7 सदस्यीय टीम की 70 हजार डालर है. इसके अलावा 6-7 लाख रूपये विंड चीटर, डाउन सूट, स्लीपिंग बैग, बूट, आक्सीजन का न्यूनतम खर्च है. यह स्पोर्ट्स बिना स्पोंसर के बहुत कठिन है. सबसे कामयाब माउन्टेनरिंग किट अमेरिका के माउन्टेनियर पैडागोनिया ब्रदर का माना जाता है, जो उनके खुद माउन्टेनरिंग के अनुभव से तैयार है.

एवरेस्ट का काला पक्ष

बिना शेरपा के एवरेस्ट समिट की कल्पना भी कठिन है. नेपाल की अर्थव्यवस्था मे एवरेस्ट का बड़ा योगदान है. लेकिन शेरपा 40 वर्ष बाद बेरोजगार हो जाते हैं. एवरेस्ट अभियान मे 7 सिलैंडर आक्सीजन चाहिए होते हैं जिनकी रास्ते मे चोरी भी हो जाती है. जिससे कई एवरेस्ट-आरोहियों की मौत भी हो गई. एवरेस्ट अभियान मे अभी तक 300 से अधिक मौत हो चुकी हैं.

फिलहाल यह चैम्पियन कहता है – “मैं एवरेस्ट और शेरपाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं क्योंकि एवरेस्ट मेरा भगवान है उसी से मुझे यह मुकाम हासिल है. उत्तराखंड मेरा घर है. यहां की हर जरूरत पर मैं मौजूद रहूंगा.”

(30 सितम्बर को नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में श्री लवराज धर्मसक्तू से प्रमोद साह बातचीत पर आधारित)

वाट्सएप में पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

प्रमोद साह
हल्द्वानी में रहने वाले प्रमोद साह वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं. एक सजग और प्रखर वक्ता और लेखक के रूप में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफलता पाई है. वे काफल ट्री के लिए नियमित लिखेंगे.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

3 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

4 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago