Featured

अपने हिमालय की चोटियों को पहचानिए – नन्दा देवी

नन्दा देवी की चोटी भारत की दूसरी सबसे बड़ी हिमालयी चोटी है. पूरी तरह भारत में स्थित यह देश की सबसे ऊंची हिमालयी चोटी है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कंचनजंघा को फिलहाल सबसे ऊंचा माना जाता है. पूरे विश्व में ऊंचाई के लिहाज से इसका नंबर तेईसवां है.

इसका शैल-क्षेत्र गढ़वाल के चमोली जिले के अंतर्गत पचास किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है. इसके पूर्व की ओर मरतोली गंगा तथा पंचगंगा का और पश्चिम की ओर ऋषिगंगा का प्रवाह क्षेत्र है. इस इलाके में अनेक हिम सरोवर हैं जिनमें रूपकुंड, नन्दाकुंड, सूर्यकुंड एवं शांडिल्यकुंड सबसे महत्वपूर्ण हैं.

नन्दा देवी के शिखर की ऊंचाई 7816 मीटर है वहीं नंदा देवी पूर्वी की ऊंचाई 7434 मीटर है. वर्ष 1808 तक नंदा देवी को विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता था. 1975 में सिक्किम (जहाँ कंचनजंघा अवस्थित है) के भारत में विलय से पहले इसे भारत का सर्वोच्च पर्वत-शिखर होने का गौरव प्राप्त था.

नंदा देवी को उत्तराखण्ड के हिमालयी और पर्वतीय जन जीवन में कुलदेवी की तरह पूजा जाता है. इसके पारिस्थितिकीय संकट को देखते हुए 1983 में इसे स्थानीय लोगों और पर्वतारोहियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया. 1988 में यूनेस्को ने इस शिखर के आसपास के बड़े इलाके को नन्दा देवी वैश्विक धरोहर घोषित किया.

नन्दा देवी पर्वत शिखर के चारों तरफ पर्वतों का एक परिधि-मंडल है जिसकी ऊंचाई कहीं पर भी छः हज़ार मीटर से कम नहीं है. चारों ओर से घेरे इस पर्वत प्राकार को नन्दा देवी प्राकार मंडल कहा जाता है. कुल छः सौ चालीस (640) वर्ग किलोमीटर के इस प्राकार क्षेत्र के अन्दर कई शाद्वल-स्थल, नाले, पहाड़ियां, घाटियाँ तथा चट्टानें हैं.

सन 1934 में पहली बार एरिक शिप्टन और एच. डब्लू. टिलमैन नामक ब्रिटिश पर्वतारोहियों नें अपने तीन शेरपा साथियों – आंगथार्की, पसांग और कूसांग – के साथ ऋषि घाटी होते हुए इस क्षेत्र में पहली बार प्रवेश किया था.

यहाँ से दिखाई देने वाले अनुपमेय दृश्य को देख कर शिप्टन ने लिखा था – “इस महान रंगशाला के केंद्र में अपने मूलाधार से तेरह हज़ार फीट ऊपर स्थित नन्दा देवी का यह शिखर आगे बढ़ने के साथ-साथ निरंतर अद्वितीय रूपों तथा रंगों में परिवर्तित हो जाता है.”

बाद में इस क्षेत्र में करीब एक दहाई पर्वतारोहण अभियान किये गए लेकिन क्षेत्र की पारिस्थितिकी और पर्यावरण को इनसे हो रही हानि के मद्दे-नज़र सरकार ने किसी के भी यहाँ आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया. कुमाऊँ और गढ़वाल के अनेक पर्वतीय स्थानों से नंदा देवी के विभिन्न आयामों को देखा जा सकता है.

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago