Featured

जिम कार्बेट पार्क की यात्रा और नदी पार करते टाइगर का वीडियो

बहुधा ऐसा होता है आप जहाँ निवास या नौकरी कर रहे होते हैं, उस स्थान की विशिष्टता से प्राय: उदासीन रहते हैं, परंतु बात जब जिम कॉर्बेट के परिक्षेत्र में रहते हुए वाइल्ड एडवेंचर के हाथ लगे अवसर की हो तो भला कौन नहीं तैयार हो जायेगा.
(Jim Corbett Park)

पिछले दिन राइका ढिकुली का अधिकांश स्टाफ दो जिप्सियों में नवनिर्मित गर्जिया जोन भ्रमण पर था. ऐसे कई अवसर आये जब जंगल तथा वन्यजीवों को बेहद निकट से देखने-समझने का वक्त मिला. जब-जब जंगल घूमने का सौभाग्य मिला वह पहले की अपेक्षा अधिक नित्यनूतन, रमणीय और चित्ताकर्षक दिखा. पर्यटकों से एक बात साझा करना जरूरी लग रहा. जब आप कॉर्बेट घूमने की योजना बनायें तो टाइगर देखने की लालसा सहज-स्वाभाविक है किंतु उसे विचरण करना देखना स्वप्न के साकार होने जैसा है.

आप खुली आंखों से जैव विविधता का आनंद लीजिये. पशु-पंछियों व साँपों की अनेक प्रजातियों के विषय में अपने साथ चल रहे गाइड से दी जा रही जानकारियों को गौर से सुनिये. अहसास कीजिये जंगल के अनुशासन को, एक लय, एक गत्यात्मकता पर अपना ध्यान केंद्रित करके उस पूरे अरण्य की सार्थकता से खुद को जोड़िये जरा.

पता चलेगा कितनी प्राणवंत होती यह छोटी सी एक निरापद दुनिया. जहाँ सबको जीने का समान हक है. सबको पूरी छूट भी, मगर किसी जीव की दिनचर्या में किसी दूसरे जीव का खलल रत्तीभर नहीं है. मधुमक्खियों के अनगिन छत्तों से, भौरों व तितलियों की गुंजार और बाघ की दहाड़, हाथी के चिंघाड़ तक सब कुछ तो है यहाँ. आप कह सकते हैं अनेक जीव-जंतुओं की इनसाइक्लोपीडिया के पन्ने आपने घूमकर पढ़ लिये. लौटकर मलाल मत पालना कि क्या देखा? आपने तो प्रकृति के बिखरे रतन देखे.
(Jim Corbett Park)

जहाँ प्रकृति अपना खजाना खोलकर बैठी है. उस संपूर्ण नैसर्गिक आभा को आंखों में बसा लीजिये. घूमते वक्त एक कासन जरूर याद रखियेगा खाने की कोई वस्तु किसी जानवर के आगे मत डालियेगा, पहला इसलिए कि उन्हें प्रकृति ने बहुत कुछ खाने को दे रखा है, दूसरा उन्हें बाहरी खाद्यपदार्थ के स्वाद का पता नहीं, तीसरा, सीटीआर के नियम का उल्लंघन माना जायेगा. यहाँ अपनी जिप्सी से कदम नीचे रखने की सख्त मनाही है.

जिमकॉर्बेट पार्क जिसे सीटीआर (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व) कहते हैं, का अद्भुत वैभव उसकी वैविध्यवर्णी वनसंपदा भी है. बाघ, हाथी, चीता, हिरन, चीतल, भालू, जंगली बिल्ली सहित अन्य वनपशु और पंछियों में लंबे पीले चोंच वाली चिड़िया हार्नविल, ब्राउन इगल व अन्य मेहमान पक्षी, जो कुछ महीने कॉर्बेट के आकर्षण का केंद्र होते हैं, जिनके कलरव से पूरा वनक्षेत्र गुंजार करता है.

यहाँ के पशुओं में साहचर्य व मैत्रीभाव की मिसाल भी मन गदगद करती है, हिरणों के जहाँ-तहाँ दिखते झुंड में लाल मुँह वाले बंदरों को देखा तो थोड़ा आश्चर्य हुआ. हेमंत ने बताया कि ये बंदर हिरणों के सबसे प्रिय मित्र हैं, ये पेड़ से फल या गूदा चखकर नीचे गिरा देते हैं तो हिरन व उसके बच्चे उसे खाकर अपना पेट भरते हैं. जानकारों का मानना है कि रंगबिरंगी तितलियों की एक पूरी दुनिया,( करीब दो हजार प्रजाति) इसी कॉर्बेट में देखने को मिलती हैं.

यहाँ जामुन, खैर, शाल, बैर आँवला, बहड़, सागौन, तेंदू के पेड़ व विभिन्न वनस्पतियों / वनौषधियों, जीवनरक्षक जड़ी-बूटियों की गंध सीधे आपके रंध्रों में पहुँकर चेतना को झंकृत कर देती है. लैन्टाना (अमेरिकन घास), गाजर घास, बिच्छू घास, एलीफैंट ग्रास के घेरे और मैदान देखने तो आपको कॉर्बेट ही आना पड़ेगा.

करीब पैंतीस किमी आने-जाने की दूरी, जिनमें कई खतरनाक मोड़, खड़ी चढ़ाई , पारंपरिक जलस्रोत से होते हुए हिचकोले खाती जिप्सी कब भ्रमण कराकर लौट आई आभाष ही नहीं हुआ. मन में, आँखों के सामने वही दृश्य, वही हरियाली और झुरमुटों, झींगुरों की ध्वनि व परिवेशजन्य सुवास.
(Jim Corbett Park)

मेरे छात्र रहे हेमंत अधिकारी, जो जिप्सी चालक कम गाइड अधिक कह सकते हैं, ने बहुत नयी-नयी जानकारी जिप्सी के घूमते पहिये के साथ-साथ दी. यहाँ एक बात और खास बता दूँ कि आपको यहाँ दिशा-भ्रम होगा ही. कच्चे रास्तों पर चौराहे, तिराहे मिलेंगे. बूढ़े वृक्षों जिनकी डाल खुरदुरी, दीमक लगी है, वहीं युवा चिकने सुडौल-डाल वाले पेड़ों के बीच से सूरज की छनकर आती किरणों से समय का भान पहाड़ी जनों की जन्मजात खूबी है, परंतु आपको इस पचरे में बिल्कुल नही पड़ना.

आप पलकों को झपकने से रोको रखिये, हो सकता है आगे सिंहदर्शन का योग हो. मेरा मन तो बार-बार प्रकृति की अनुपम धरोहर कॉर्बेट के सैर का बराबर बना रहता है. एक ओर जहाँ पहाड़ का अपना विस्तृत वैभव है, जहाँ इस देवभूमि की कोख से विभिन्न नदियों का उद्गम ही नहीं उनका मायका भी है, दूसरी ओर हिमालय दर्शन का सनातन आनंद है, तो वहीं राजाजी नेशनल पार्क और जिमकॉर्बेट पार्क टूरिज़्म के स्थापित स्तम्भ और आर्थिकी के स्रोत हैं.

तो आप जिम कॉर्बेट कब आ रहे ? बस ध्यान यह रखिये कि मध्य जून से मध्य नवंबर के बीच कॉर्बेट भ्रमण  की योजना न बनायें वही बेहतर होगा, क्योंकि वर्षाकाल में पर्यटकों के लिए यह बन्द रहता है. आपको एक बार तो आना ही पडे़गा साहब! कॉर्बेट पुकार जो रहा. यहाँ तक आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करके या रामनगर पहुँचकर भी बुकिंग करवा सकते हैं.  ढिकाला जोन में नाइट स्टे की सुविधा है. इसके अलावा बिजरानी गेट, झिरना गेट से प्रवेश के उपरांत जंगल-दर्शन की सुविधा है. वाइल्ड एडवेंचर की दृष्टि से जिम कॉर्बेट को विश्व स्तर की जो ख्याति मिली है, उसका वह अधिकारी भी है.
(Jim Corbett Park)

लेखक

इस लेख के लेखक संतोष कुमार तिवारी प्रेमचंद साहित्य के अध्येता हैं. पेशे से अध्यापक व दो कविता संग्रह के रचनाकार संतोष नैनीताल के रामनगर में रहते हैं.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

यह भी पढ़ें: कुकुरी बाघ कैसे बनता है आदमखोर बाघ

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

1 day ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

1 week ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

1 week ago

इस बार दो दिन मनाएं दीपावली

शायद यह पहला अवसर होगा जब दीपावली दो दिन मनाई जाएगी. मंगलवार 29 अक्टूबर को…

1 week ago

गुम : रजनीश की कविता

तकलीफ़ तो बहुत हुए थी... तेरे आख़िरी अलविदा के बाद। तकलीफ़ तो बहुत हुए थी,…

1 week ago

मैं जहां-जहां चलूंगा तेरा साया साथ होगा

चाणक्य! डीएसबी राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नैनीताल. तल्ली ताल से फांसी गधेरे की चढ़ाई चढ़, चार…

2 weeks ago