वैसे तो उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत किसी न किसी कारण से खबरों में रहते हैं लेकिन इसबार वह कुमाऊंनी में लिखी अपनी एक फेसबुक पोस्ट के चलते खबरों में हैं. हरीश रावत द्वारा लिखी यह फेसबुक पोस्ट पूर्णतः राजनीतिक है जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पर आरोप लगाये हैं.
(Harish Rawat & Rekha Arya)
राजनीति से इतर अगर देखा जाय तो पिछले दिनों रेखा आर्य और हरीश रावत के बीच हुई यह बहस कुमाऊनी भाषा के लिये बेहद जरुरी मानी जानी चाहिये. कुमाऊनी भाषा के लगातार खत्म होने का एक मुख्य कारण लोगों द्वारा इस पर गर्व न करना है. स्कूल कॉलेज जहां भी हो कुमाऊनी बोलने या क्षेत्र विशेष की भाषाई लटैक वालों को हीन दृष्टि से देखा जाता है.
उत्तराखंड के दो बड़े नेता जब इस तरह से खुले मंचों पर अपनी भाषा का प्रयोग करते नजर आते हैं तो इसे निश्चित ही कुमाऊनी भाषा के लिये एक शुभ संकेत माना जाना चाहिये. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच चल रही इस बहस में पहले दिन से कुमाऊनी के शब्दों और मुहावरों का खूब प्रयोग किया जा रहा था लेकिन अब हरीश रावत ने एक पूरी पोस्ट ठेठ कुमाऊनी में लिख दी है यदि इस पोस्ट का जवाब रेखा आर्य भी ठेठ कुमाऊनी में देती हैं तो कुमाऊनी भाषा के विकास ने यह बहस एक नवीन अध्याय के रूप में दर्ज की जानी चाहिये.
(Harish Rawat & Rekha Arya)
फिलहाल तो हरीश रावत द्वारा अपने फेसबुक पेज पर ठेठ कुमाऊनी में लिखी यह राजनीतिक पोस्ट पढ़िये:
मेरि प्यारी-प्यारी भूलि, दल बदलनक हैबेर पैलिक मैं त्वैंकें आपड़ि चेलि मानछी. जदिन विधानसभा में शक्ति परीक्षण छी, मैंकें अन्तिम दमतक यो भरोस छी कि सोमेश्वरक म्यरि चेलि, म्यर बगल में आबेर हाथ ठाड़ करैलि और कैलि कका चिंता नीं करो मैं छौ न, खैर हरी-हरी कागजों में बड़ि ताकत छ और आजिलै तुम भल काम करछा मैं क खुशी हौं.
जब मैल आपण उत्तराखण्डी वस्त्र-आभूषणों कें प्रोत्साहित करनक लीजि एक प्रतियोगिता आपुण फेसबुक पेज में ऑनलाइन आयोजित करि, विक बाद बेटा तुमौलि सरकारि तौर पर विक प्रकारक प्रतियोगिता आयोजित करी छ तो म्यर मन बटि निकलो शाबाश बेटा, एलें तूमौल निराश्रित बच्चों कें अडॉप्ट करनेक जो योजना हम शुरू करछि, उकें अघिल बड़ा मकें भौत खुशी भैं, मगर टेक होम राशन वालाक टेंडर करबेर बेटा बै भूलि बनी रेखाज्यू यह महापाप हैगो.
(Harish Rawat & Rekha Arya)
महिलाओं बटि काम छिनबेर तुम मशीन और ठेकेदारक भरोसल हमर पोष्टाहार स्कीमक मूल उद्देश्य खतम करौंहोंछा, कजां-2 पप्पू ज्यूक राय कैं उथां-उथां कर दियो. अब तुम्हर मुख बै शराब वालि बात सुनबेर बड़ अजीब लागौ. वीर और पराक्रम क धरती बौरारौ ताकुला घाट, देश क आजादीक धरती चनौदा-सोमेश्वर, बड़-बड़ हमर मान-सम्मान बड़नी थोकदारौंक, जमिदारौक, किसान, यांक बौरारौक दिव्य लोग उनैरि धरती में आज घर-घर शराब पहुचौनक काम को करोहोरौं? ऐललै आजि चुनाव छः महैन दूर छैं, उस्ताज ज्यूल कई लोगोंक घरों में शराब धर राखी, कभै वक्त पै काम आल कबेर. चेलि-बेटि अघिल बड़ौं मगर जो कुछ अखबारों में आरौ, पैलि ल आ, वै बे पैलि लै आ, मैंल कभी न उठा, मैं तुम्हरि मजबूरीकै समझनौं, मगर तुमैरि मजबूरी उत्तराखंडकी मजबूरी बनजाओ, सोमेश्वर क मजूबरी बनजाओ, अल्मोड़ाक मजबूरी बनजाओ, यो मैंकें पसंद न छ, बेटा मैं यस न हौंद्यों, ज्याकलिजी मैंल टेक होम राशन वालमें आवाज उठैं और म्यर तुमकौं वादछ एक बेटे-बेटि क माध्यमल सारा उत्तराखण्ड कै म्यर वादछ यदि म्यर आंग में अवतार आग्यो तो मैं पांच सालक अन्दर हर महिला क हाथ में एक स्वरोजगार हौल.
मैं उत्तराखण्ड क महिला आर्थिक सशक्तिकरण मॉडल बनौल, नौ जवानौक लिजी लै करूल, वो एक अलग विषय छ, लेकिन मैं मोहनरी दानी देवी क च्यल नै यदि मैल पांच साल क अन्दर में हर महिला क हाथ में एक स्वरोजगारी काम पकड़ाबेर उकैं घरैक आर्थिक शक्तिक केन्द्र बिन्दु न दियौ, बाकि चेलिक भगवान मालिक छ जी करल, मलिवाल क मर्जि जी हौलि, हौलो वी. लेकिन यौ म्यर मनक भाव छैं, तुम जथालै छा भल रैया, जतुक शक्ति हाथ में ऐंछ गलत झन करिया, जब गलत करला तो मैकें तकलीफ हौलि. जय सोमेश्वर.
(Harish Rawat & Rekha Arya)
वीरांगना तीलू रौतेली के विषय में यहां पढ़िये: तीलू रौतेली की दास्तान: जन्मदिन विशेष
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…
इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …
तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…
उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…
शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…
कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…