Featured

कलकत्ता कथा समारोह 1982 : जब भारतीय भाषाओं का नेतृत्व हिंदी करती थी

भारतीय भाषाओं के शीर्षस्थ कथाकारों का समागम : ‘कलकत्ता कथा समारोह, 1982’ : जब भारतीय भाषाओं का नेतृत्व हिंदी करती थी

-बटरोही

आज सब कुछ कितना बदल गया है! आज बिना अंग्रेजी के सभी भारतीय भाषाओं को एक मंच पर लाने की कल्पना ही नहीं जा सकती.

 मगर छत्तीस साल पहले यह बात नहीं थी. 23 दिसंबर, 1982 को कोलकाता की मशहूर संस्कृति संस्था ‘शिक्षायतन’ ने हिंदी के प्रख्यात विचारक जैनेन्द्र कुमार की अध्यक्षता और विख्यात बांग्ला उपन्यासकार समरेश बसु के मुख्य-आतिथ्य में कथा समारोह- 1982 का आयोजन किया.

देश भर के दो दर्जन से अधिक चर्चित हिंदी कथाकारों ने इस समारोह में भाग लिया. तीन दिनों तक कथा-साहित्य की ज्वलंत समस्याओं पर इस समारोह में गम्भीर विचार-विमर्श हुआ. समारोह में भाग लेने वाले कथाकारों में मुख्य थे – अवधनारायण मुद्गल, राजी सेठ, गोविन्द मिश्र, विवेकी राय, लक्ष्मीनारायण लाल, हिमांशु जोशी, भीष्म साहनी, बटरोही, निर्मल वर्मा, नरेंद्र कोहली, सिद्धेश, प्रभाकर माचवे, चंद्रकांत वान्दिवडेकर, मन्नू भंडारी, उषा प्रियंवदा आदि.

विख्यात बांग्ला उपन्यासकार समरेश बसु

समारोह में भारतीय कथा-साहित्य से जुड़ी अनेक समस्याओं पर गंभीर विमर्श किया गया था. खास बात यह थी कि विख्यात बांग्ला उपन्यासकार समरेश बसु ने अपने संबोधन में कहा, “निःसंदेह हिंदी का मंच बहुत व्यापक है. हिंदी के माध्यम से ही हम अन्य भारतीय भाषाओं की नवीनतम गतिविधियों से अवगत होते हैं. बांग्ला में इतर भारतीय भाषाओं के साहित्य का अनुवाद नहीं के बराबर होता है, जिससे भारत के अन्य लेखक क्या सोच रहे हैं, क्या कर रहे हैं, यह जानने का एकमात्र माध्यम हिंदी का ही मंच है. बांग्ला पाठक दूसरी भारतीय भाषाओं के साहित्य से कम परिचित है.”

सिर्फ सैतीस सालों के बाद स्थिति कितनी बदल गयी है? आज भारतीय साहित्य को एक मंच पर लाने के लिए जिस माध्यम-भाषा की जरूरत पड़ती है, वह हिंदी नही, अंग्रेजी बन गयी है. खुद हिंदी के लेखक अपनी भाषा को दोयम दर्जे की समझते हैं और संपर्क-भाषा के रूप में अंग्रेजी का इस्तेमाल करने लगे हैं. कहाँ खो गए भारतीयता को एक सूत्र में जोड़ने वाले वे विराट सपनों वाले लेखक! मजेदार बात यह है कि हमारी नई पीढ़ी भी अपनी परंपरा की जड़ों के प्रति जिज्ञासु भी नहीं दिखाई देती.

1982 में कथा समारोह कलकत्ता में जैनेन्द्र कुमार, भीष्म साहनी, रामदरश मिश्र, विवेकी राय (रेखांकन – प्रभाकर माचवे)
फ़ोटो: मृगेश पाण्डे

लक्ष्मण सिह बिष्ट ‘बटरोही‘ हिन्दी के जाने-माने उपन्यासकार-कहानीकार हैं. कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रह चुके बटरोही रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ के संस्थापक और भूतपूर्व निदेशक हैं. उनकी मुख्य कृतियों में ‘थोकदार किसी की नहीं सुनता’ ‘सड़क का भूगोल, ‘अनाथ मुहल्ले के ठुल दा’ और ‘महर ठाकुरों का गांव’ शामिल हैं. काफल ट्री के लिए नियमित लेखन करेंगे.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

10 hours ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

1 day ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

1 day ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

6 days ago

साधो ! देखो ये जग बौराना

पिछली कड़ी : उसके इशारे मुझको यहां ले आये मोहन निवास में अपने कागजातों के…

1 week ago

कफ़न चोर: धर्मवीर भारती की लघुकथा

सकीना की बुख़ार से जलती हुई पलकों पर एक आंसू चू पड़ा. (Kafan Chor Hindi Story…

1 week ago