नहीं छिनेगा अंग सान सू ची का नोबेल

हालांकि संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि म्यांमार में सेना ने बड़े पैमाने पर रोहिंग्या मुस्लिमों का कत्लेआम किया था, इसके बावजूद अंग सान सू ची को दिया गया नोबेल शान्ति पुरूस्कार उनसे छीना नहीं जाएगा.

सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र संघ के जांचकर्ताओं ने कहा था कि म्यांमार की सेना ने रोहिंग्याओं के साथ बड़े पैमाने पर हत्या और सामूहिक बलात्कार जैसे संगीन अपराध किये. इन जांचकर्ताओं ने सिफारिश की थी कि म्यांमार के कमांडर-इन-चीफ और पांच जनरलों पर मुक़दमा चलना चाहिए.

1991 का नोबेल शांति पुरूस्कार पा चुकीं म्यांमार सरकार की मुखिया अंग सान सू ची की इस विषय पर खामोश रहने की खूब आलोचना हुई है.

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार प्रमुख जायद राद अल हसन में बीबीसी को एक साक्षात्कार में बताया कि ऐसे संकट के समय अंग सान सू ची का खामोश रहना बहुत शोचनीय है और उन्होंने त्यागपत्र दे देना चाहिए था.

एक साल पहले शुरू हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान अब तक दसियों हजार रोहिंग्या मुस्लिम मारे जा चुके हैं और करीब 700,000 पलायन करने पर विवश हुए हैं. इनमें से अधिकतर पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं.

नॉर्वे में स्थित नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी के सचिव ओलाफ नोएलस्टाट ने सोमवार को बयान दिया: “यह याद रखना आवश्यक है कि नोबेल अवार्ड चाहे वह फिजिक्स के लिए दिया जाए चाहे शांति या साहित्य के लिए, पिछले समय की उपलब्धियों के आधार पर दिया जाता है. अंग सान सू ची को यह सम्मान 1991 तक के लोकतंत्र की बहाली के उनके आन्दोलन के लिए दिया गया था.”

उनका कहना था कि नोबेल कमेटी के नियमानुसार नोबेल पुरुस्कार वापस लिए जाने के प्रावधान नहीं हैं. 2017 में नोबेल कमेटी के मुखिया बेरिट एंडरसन ने भी कहा था कि अंग सान सू ची का नोबेल वापस नहीं लिया जाएगा. उनका कहना था : “यह काम हमारा नहीं है कि यह देखें कि पुरुस्कार मिलने के बाद व्यक्ति क्या करता है. पुरुस्कार विजेता को अपनी प्रसिद्धि की हिफाज़त खुद करनी चाहिए.”

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

जब तक सरकार मानती रहेगी कि ‘पलायन’ विकास की कीमत है, पहाड़ खाली ही होते रहेंगे

पिछली कड़ी  : उत्तराखंड विकास नीतियों का असमंजस उत्तराखंड में पलायन मात्र रोजगार का ही संकट…

7 days ago

एक रोटी, तीन मुसाफ़िर : लोभ से सीख तक की लोक कथा

पुराने समय की बात है. हिमालय की तराइयों और पहाड़ी रास्तों से होकर जाने वाले…

1 week ago

तिब्बती समाज की बहुपतित्व परंपरा: एक ऐतिहासिक और सामाजिक विवेचन

तिब्बत और उससे जुड़े पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों का समाज लंबे समय तक भौगोलिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक…

1 week ago

इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक स्मृति के मौन संरक्षक

हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के गांवों और कस्बों में जब कोई आगंतुक किसी…

1 week ago

नाम ही नहीं ‘मिडिल नेम’ में भी बहुत कुछ रखा है !

नाम को तोड़-मरोड़ कर बोलना प्रत्येक लोकसंस्कृति की खूबी रही है. राम या रमेश को रमुवा, हरीश…

1 week ago

खेती की जमीन पर निर्माण की अनुमति : क्या होंगे परिणाम?

उत्तराखंड सरकार ने कृषि भूमि पर निर्माण व भूमि उपयोग संबंधित पूर्ववर्ती नीति में फेरबदल…

1 week ago