एशियन गेम्स: 14वें दिन भारत को मिला 14वां गोल्ड

भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा का गोल्ड जीतने में सफल रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर पदक विजेता अमित ने फाइनल मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मतोव को 3-2 से मात दी. अमित ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के सामने डट कर खड़े रहे और बेहतरीन मुकाबला करते हुए गोल्ड जीत ले गए. दोनों के बीच बेहद रोचक मुकाबला हुआ. अमित ने पहले राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मतोव पर खूब मुक्के बरसाए.

पहले राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पंघल ने हालांकि दूसरे राउंड में काफी तेजी दिखाई. वह लगातार विरोधी बॉक्सर पर हमले कर रहे थे. इस राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने दस्मातोव को बैकफुट पर धकेल दिया. दस्मातोव के मुक्के लैंड नहीं हो रहे थे वहीं भारतीय मुक्केबाज के सटीक पंच लगाए. हरियाणा के रोहतक में जन्मे अमित ने पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

गौरतलब है कि दुस्मतोव 2016 रियो ओलिंपिक चैम्पियन रहे हैं. मेन्स बॉक्सिंग में भारत को 2010 के बाद पहली बार स्वर्ण पदक मिला है. 2010 में विजेंदर सिंह ने 75 किग्रा भार वर्ग और विकास कृष्ण ने 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। अमित इस एशियाड के फाइनल तक पहुंचने वाले इकलौते भारतीय बॉक्सर रहे. अमित सेना में नायब सूबेदार के पद पर भी है.केन्द्रीय खेल मंत्री ने उन्हें  राज्यवर्धन सिंह ने ट्वीट कर बधाई दी.

भारत के खाते में अब तक 68 पदक आ चुके हैं, जो किसी एशियाड में भारत की सर्वाधिक पदक संख्या है. इससे पहले भारत ने 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स में 65 मेडल जीते थे. भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. 18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 68 है. 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

2 weeks ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago