पिछले सप्ताह हमने पांच आसन जाने थे जिनका नियमित अभ्यास हमारे पेटा को फ्लैट और फौलादा बना सकता है. उसी क्रम में आज हम अगले पांच आसन के बारे में जानेंगे. पहले पांच आसनों की तुलना में ये थोड़े मुश्किल हैं क्योंकि इनका अभ्यास करते हुए मांसपेशियों पर थोड़ा ज्यादा जोर पड़ता है. लेकिन अगर आप धीरे-धीरे इनका अभ्यास करते रहेंगे, तो कुछ समय में ये आसन भी आसान लगने लगेंगे. आसन कैसे करने हैं इसे लेकर कोई भ्रम न रहे इसलिए विडियो का लिंक भी साथ में दिया जा रहा है. कृपया विडियो देखकर आसन करने की विधि को भलीभांति समझ लेने के बाद ही आसन करें.
(Yogasanas for Flat Tummy Mind Fit)
1. योग मैट पर पेट के बल लेट जाएं. इसके बाद सांस खींचते हुए अपने पैरों और हाथों के बल शरीर को उठाएं और टेबल पोज पर आ जाएं.
2. सांस छोड़ते हुए धीरे—धीरे हिप्स को ऊपर की ओर ले जाएं. अपनी कुहनियों और घुटनों को सख्त बनाए रखते हुए शरीर को उल्टे ‘V’ के आकार में ले आएं.
3. इस आसन के अभ्यास के दौरान कंधे और हाथ एक सीध में रहें. जबकि पैर हिप्स की सीध में रहेंगे. इस बात का ध्यान रहे कि आपके टखने यानी Ankle बाहर की तरफ रहेंगे.
4. अब हाथों को नीचे जमीन की तरफ दबाएं और गर्दन को लंबा खींचने की कोशिश करें. आपके कान आपके हाथों के भीतरी हिस्से को छूते रहें और अपनी निगाह को नाभि पर केन्द्रित करने की कोशिश करें.
5. इसी स्थिति में 20 से30 सेकेंड्स तक रुकें और उसके बाद घुटने जमीन पर टिका दें और टेबल पोज में आते हुए वज्रासन में बैठ जाएं.
(Yogasanas for Flat Tummy Mind Fit)
अधोमुख श्वानासन में बनने वाली शरीर की स्थिति को अगर ठीक उल्टा किया जाए तो नौकासन बन जाता है, जो शरीर में पेट की निचली मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ ही रीढ़ को भी सहारा देता है. इस योगाभ्यास से भी वैसे ही लाभ मिलते हैं.
इस आसन में सिर दिल से नीचे की तरफ होता है जबकि आपके हिप्स ऊपर की तरफ उठे हुए होते हैं. इस पोजिशन में गुरुत्व बल की मदद से सिर की ओर नए रक्त की आपूर्ति बढ़ती है.
इस आसन से शरीर के भीतरी अंगों को भी अच्छी मसाज मिलती है. टांगें मुड़ने के कारण हमारे पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ता है और लीवर, किडनी और स्प्लीन या तिल्ली बेहतर काम करते हैं.
अधोमुख श्वानासन का अभ्यास करते हुए आपके शरीर का वजन पूरी तरह से हाथों और पैरों पर होता है. इससे इन दोनों अंगों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और वह शरीर का सही संतुलन बनाने में मदद करती हैं.
इस आसन के अभ्यास के दौरान गर्दन और सर्विकल स्पाइन में खिंचाव पड़ता है. यह स्ट्रेस को दूर करने में काफी मदद करता है.
(Yogasanas for Flat Tummy Mind Fit)
1. योग मैट पर पेट के बल लेट जाएं, पैरों को सटाकर रखें और हाथों को पैरों के पास रखें.
2. धीरे-धीरे घुटनों को मोड़ें और हाथों से टखने यानी ankle को पकड़ें.
3. सांस भीतर की ओर खींचें और सीने को उठाएं और जांघों को जमीन से ऊपर उठाएं. हाथों से पैरों को खीचें.
4. सामने की तरफ देखें और चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें.
5. अपना ध्यान सांसों की गति पर केंद्रित करने की कोशिश करें. शरीर धनुष की तरह खिंचा हुआ रहे. जबकि हाथ धनुष की डोरी का काम करेंगे.
6. तभी तक करें जब तक आप आसानी से आसन कर सकें. सांसें लंबी और गहरी लेते रहें.
7. करीब 15-20 सेकेंड के बाद, सांस छोड़ते हुए सामान्य हो जाएं.
1. धनुरासन का अभ्यास करने से पीठ और पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
2. इस आसन से गर्दन, सीना और कंधे चौड़े हो जाते हैं.
3. धनुरासन रोज करने से हाथों और पैरों की मांसपेशियां सुडौल बनती हैं.
4. इस आसन से पीठ में लचीलापन बढ़ता है.
5. धनुरासन को रोज करने से तनाव कम होता है.
6. किडनी के संक्रमण से निपटने में भी धनुरासन मदद करता है.
1. पैरों को सामने की ओर सीधा फैलाते हुए बैठ जाएं.
2. पैरों को साथ में रखें, रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें.
3. हथेलियों को जमीन पर रखें, कमर के पास या कंधों के पास, अंगुलियों के सिरे शरीर से दूर, बाजुओं को सीधा रखें.
4. पीछे की ओर झुकें और हाथों से शरीर के वजन को सहारा दें.
5. सांस भरें, घुटने से ऊपर शरीर को सीधा रखते हुए उठाएं.
6. घुटनों को सीधा रखें, पांव को जमीन पर टिकाएं, पंजों को जमीन पर रखें, ऐसा करने पर तलवा जमीन पर ही रहेगा. सिर को जमीन की ओर पीछे जाने दें.
7. इसी अवस्था में सांस लेते रहें.
8. सांस छोड़ते हुए वापस आएं, बैठ जाएं, विश्राम करें.
9. अंगुलियों की दिशा को बदलते हुए मुद्राओं को दोहराएं.
10. हर बार 15 से 20 सेकंड्स तक अंतिम पॉजिशन को बनाए रखने की कोशिश करें.
(Yogasanas for Flat Tummy Mind Fit)
1. इससे कलाइयों, भुजाओं, कंधें,पीठ और रीढ़ को मजबूती मिलती है.
2. पैरों और कूल्हों का व्यायाम हो जाता है.
3. यह आसन श्वसन प्रक्रिया में सुधार करता है.
4. यह पेट और आंतों के अंगों में खिंचाव पैदा होता है.
5. यह आसन थायरॉयड ग्रंथि के लिए भी लाभदायक है.
1. योग मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं और अपने हाथ अपने हिप्स पर रख लें.
2. सुनिश्चित करें कि आपके घुटने और कंधे एक ही लाइन में हों और पैरों के तलवे छत की तरफ रहें.
3. सांस भीतर लें और रीढ़ की निचली हड्डी को आगे की तरफ जाएं. इस दौरान पूरा दबाव नाभि पर महसूस होना चाहिए.
4. इसे करने के दौरान अपनी कमर को पीछे की तरफ मोड़ें. धीरे से हथेलियों की पकड़ पैरों पर मजबूत बनाएं.
5. अपनी गर्दन को ढीला छोड़ दें. गर्दन पर बिल्कुल भी तनाव न दें.
6. इस आसन में 30 से 40 सेकेंड तक बने रहें. सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे आसन को छोड़ दें और पुरानी अवस्था में लौट आएं.
1. ये आसन पाचन सुधारने में मदद करता है क्योंकि ये पेट के भीतर मौजूद सभी अंगों की हल्की मालिश करता है.
2. उष्ट्रासन के अभ्यास से सीने और पेट के निचले हिस्से से अतिरिक्त चर्बी कम होती है.
3. ये कमर और कंधों को मजबूत बनाता है.
4. ये कमर के निचले हिस्से में दर्द कम करने में मदद करता है.
5. इस आसन के अभ्यास से रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ता है. शरीर का पोश्चर सुधारने में भी ये आसन मदद करता है.
(Yogasanas for Flat Tummy Mind Fit)
1. इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं.
2. अब गहरी सांस लेते हुए दोनों पैरों के बीच 4-5 फीट की दूरी बनाते हुए फैलाएं.
3. अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करें. सांस छोड़ते हुए दाएं पैर को 90 डिग्री और बाएं पैर को 60 डिग्री घुमाएं.
4. अब दाएं पैर के घुटने को मोड़े और बाएं पैर के जांघ को सतह के समानान्तर ले जाएं.
5. अब बाएं पैर को सीधा करें. और शरीर को दाएं तरफ मोड़ें.
6. ध्यान रखें कि दाएं पैर को सतह पर लगाकर रखें, वहीं हाथों को नमस्ते मुद्रा में भी आप रख सकते हैं.
7. नजर ऊपर आसमान की ओर रखें.
1. इस आसन को करने से पांव, घुटने और कोहनी की मांसपेशियां व हड्डियां मजबूत होती हैं.
2. इससे कमर, रीढ़, छाती और फेफड़े के साथ कंधों की अच्छी स्ट्रेचिंग होती है.
3. पेट के भीतरी अंगों की एक्सरसाइज हो जाती है जिससे वे सामान्य की तुलना में ज्यादा अच्छी तरह काम करते हैं.
4. इससे व्यक्ति का स्टेमिना भी बढ़ता है.
5. यह डायजेशन में सुधार करता है और कई तरह की बीमारियों से बचाता है.
6. शरीर का बैलेंस अच्छा होता है.
7. इस आसन से इनफर्टिलिटी, लो बैक पेन, ऑस्टियोपोरोसिस (Ostioporosis) और साइटिका की बीमारी से लोगों को काफी राहत मिलती है.
8. यह कब्ज यानी कॉन्स्टिपेशन की समस्या को दूर करता है.
9. इस आसन से हृदय के आस-पास के मसल्स को भी स्ट्रांग करने में सफलता मिलती है.
(Yogasanas for Flat Tummy Mind Fit)
-सुंदर चंद ठाकुर
इसे भी पढ़ें: ये हैं नए साल की सदाबहार प्रतिज्ञाएं
लेखक के प्रेरक यूट्यूब विडियो देखने के लिए कृपया उनका चैनल MindFit सब्सक्राइब करें
कवि, पत्रकार, सम्पादक और उपन्यासकार सुन्दर चन्द ठाकुर सम्प्रति नवभारत टाइम्स के मुम्बई संस्करण के सम्पादक हैं. उनका एक उपन्यास और दो कविता संग्रह प्रकाशित हैं. मीडिया में जुड़ने से पहले सुन्दर भारतीय सेना में अफसर थे. सुन्दर ने कोई साल भर तक काफल ट्री के लिए अपने बचपन के एक्सक्लूसिव संस्मरण लिखे थे जिन्हें पाठकों की बहुत सराहना मिली थी.
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…
“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…