Featured

तवाघाट कितना कुछ बताता है हमें

लखनऊ में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार-यायावर-कवि गोविन्द पन्त ‘राजू’ देश के पहले पत्रकार थे जिन्हें अन्टार्कटिका के अभियान में जाने के लिए चुना गया था. नैनीताल से गहरा ताल्लुक रखने वाले गोविन्द पन्त ‘राजू’ ने लम्बे समय तक हिमालय की सुदूरतम उपत्यकाओं में घुमक्कड़ी की है. प्रस्तुत कविता ऐसी ही एक यात्रा से उपजी है. यह कविता सबसे पहले ‘पहाड़’ में छपी थी. इसे वहीं से साभार लिया गया है.

गोविन्द पन्त ‘राजू’

तवाघाट
-गोविन्द पन्त ‘राजू’

काली और धौली
दो प्रतिकूल धाराओं का संगम.
भारत और नेपाल
दो भिन्न मुल्कों की सीमा.
मोटर सड़क का अंतिम सा छोर.
चंद दुकानों का एक जमावड़ा
1997 के भयावह भूस्खलन की दर्दनाक स्मृति
और दारमा-व्यांस-चौंदास का प्रवेश द्वार.

यहीं से उतरे होंगे कभी
जोरावर सिंह की पराजित
थकी हारी सेना के गिने चुने सैनिक
यहीं से गुजरता रहा होगा कभी
तिब्बत का सोना, नमक और सुहागा
यहीं से फैलता रहा होगा कभी
मानसरोवर के साहसी यात्रियों का धर्म सन्देश
और यहीं से फूटते होंगे कभी
घुमंतू जीवन के तमाम जीवंत सुर
आज यहाँ गूंजती हैं
घर से हजारों मील दूर
सीमा की रखवाली पर जाते सैनिकों की पदचाप
ऊपर की घाटियों में बचे
इक्का-दुक्का गांववासियों के कदमों की आहट
एफ़.सी.आई. के खच्चरों की थकी टापें
और लगातार बहती जा रही
जल संपदा का शाश्वत कोलाहल.

तंग पहाड़ों के बीच ऊपर देखते हुए
कितनी भयावह लगती है
यहाँ से पांगू की चढ़ाई,
मनुष्य के साहस की परिक्षा जैसी.

मगर ज्यों-त्यों
ऊपर चढ़ता जाता है आदमी
बौना होने लगता है तवाघाट
चींटी सी हो जाती है
शहरी सभ्यता का दंभ भरती जीप
धुंधला काती है कोलतार की काली-पक्की सड़क
नदी कहीं खो जाती है गहरी घाटी में
पर्वत शिखर बराबरी पर आने लगते हैं
बादल नीचे हो जाते हैं
सितारे और करीब
जैसे यह सब पुरुस्कार हो
मनुष्य के साहस का.
तवाघाट कितना कुछ बताता है हमें.

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

2 weeks ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

2 weeks ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago