सुन्दर चन्द ठाकुर

दुखी रहना कहीं आपकी आदत तो नहीं बन गया है

 थोड़ा-सा अटपटा तो लग सकता है, पर सच यही है कि हम अपनी मर्जी से ही दुखी होते हैं. कोई हमें दुखी होने को कहता नहीं. और असल में दुखी होने की कोई वजह भी नहीं होती, क्योंकि दुख तो आपके सोचने के ढंग पर निर्भर करता है. आपसे कुछ अलग तरह से सोचने वाले व्यक्ति को अगर हूबहू आपकी ही तरह की जीवन-स्थितियों में डाल दिया जाए, तो संभव है कि जीवन के प्रति अपने अलग नजरिए के कारण वह दुखी होने की बजाय ज्यादा खुश हो जाए. सारा खेल ही जीवन के प्रति हमारे नजरिए का है. श्रीकृष्ण ने इस जगत की तमाम गतिविधियों को अपनी लीला बताया. अगर हम सिर्फ इसी बात को सत्य के रूप में स्वीकार कर लें, तो इसी के साथ सारे दुख भी खत्म हो जाने चाहिए, क्योंकि जब सब प्रभु की लीला ही है, तो दुख कैसा. प्रभु की इच्छा जानकर हमें हर बात के लिए खुश ही होना चाहिए. Mind Fit Column by Sundar Chand Thakur

लीला के इस सिद्धांत से अगर बाहर भी निकल आएं और सिर्फ अपनी मामूली तर्क बुद्धि का इस्तेमाल करें, तो भी हम पाएंगे कि रोजमर्रा के जीवन में जिन बातों को लेकर हम दुखी होते हैं, उनसे दुखी नहीं भी हो सकते, बशर्ते कि चीजों को देखने के प्रति हमारा नजरिया बदल जाए. मसलन हमारी यह आदत बन गई है कि हम हर चीज को वक्त के परिमाण में मापते हुए जीते हैं और इस वजह से गाहे-बगाहे दुखी होते रहते हैं. पूरी दुनिया में यह प्रचलन है कि हम अपने जन्मदिन पर खुशी मनाते हैं. लेकिन सोचिए कि कोई अगर जीवन को हमेशा समय के हिसाब से नापें, तो हर जन्मदिन को वह अपने जीवन के एक साल कम होने के रूप में देखेगा और उसका मातम मनाएगा. Mind Fit Column by Sundar Chand Thakur

अक्सर देखा यह गया है कि जब भी हम शारीरिक स्तर पर सुकून पाने की स्थिति में होते हैं, किसी पेड़ की ठंडी छांव में बैठे हों या बाहर की लू से दूर शीशे की खिड़कियों के दूसरी ओर एसी की ठंडी हवा में लेटे हों, तो हम अपनी स्थिति का आनंद लेने की बजाय ऐसा कुछ सोचने लगते हैं कि हमारे अस्तित्व के बोध में दुख जमा होने लगता है. संभवत: हमें अगर पेड़ की ठंडी हवा या एसी का सुकून भरा माहौल नसीब नहीं होता और हमें गरमी सहते हुए शारीरिक तकलीफ से भरा कोई कार्य करना पड़ रहा होता, तो हमारा सारा ध्यान उस तकलीफ पर रहता, पर हम दुखी नहीं होते. दुख असल में सोचने से जन्म लेता है और शारीरिक सुकून हमें सोचने की मोहलत देता है. इस तरह देखा जाए, तो दुखी होना एक लग्जरी है. बुद्ध जीवनभर अपनी सांस पर ध्यान देने को बोलते रहे, क्योंकि इतने भर से हम अपने सारे दुखों से मुक्त हो सकते हैं. क्योंकि हम एक समय पर एक ही चीज पर ध्यान दे सकते हैं. अगर सांस पर ध्यान देना है, तो हम उसके साथ-साथ सोचना भी जारी नहीं रख सकते. सोचेंगे नहीं, तो दुख कैसे होगा. Mind Fit Column by Sundar Chand Thakur

आप अपनी कार में सुकून से बैठे होते हैं और तभी बगल में आपकी कार से कहीं कीमती, कहीं ज्यादा सुंदर कार बगल में आकर खड़ी हो जाती है. आप सोच की एक जरा-सी करवट लेते हैं और अपनी कार में बैठे होने की बजाय आपके दिल में दूसरे जैसी बड़ी और सुंदर कार न ले पाने का दुख घर कर जाता है. अपेक्षा करके भी आपको बड़ा दुख मिल सकता है. आपने कुछ नहीं करना. बबूल के पेड़ से आम की अपेक्षा करो और दुखी हो जाओ. पत्थर से पानी की अपेक्षा करो और दुखी हो जाओ. अमीर शहजादी से एक गरीब टपोरी प्रेम की अपेक्षा करके दुखी हो सकता है. पढ़ाई मत करो, परीक्षाएं खराब देकर आओ और अच्छे अंकों से पास होने की अपेक्षा करो. दुखी होने की इतनी वजहें हैं कि आप चाहें, तो हर सांस पर दुखी हो सकते हैं.

जीवन में कुछ दुख बहुत स्वाभाविक हैं, उन्हें स्वीकार ही किया जाना चाहिए. किसी प्रियजन की आकस्मिक मृत्यु पर हम खुद को दुखी होने से नहीं रोक सकते. लेकिन परेशानी यह है कि दुखी होना हमारे स्वभाव में आ रहा है, क्योंकि हम समय को लेकर सोचने, तुलना और अपेक्षा करने की अपनी आदत से निकल नहीं पाते. दुखी होने के लिए सोचना अनिवार्य है. बिना सोचे दुख नहीं होता. लेकिन यह भी है कि हम क्या सोचते हैं, इसके लिए कोई दूसरा हमें मजबूर नहीं कर सकता. मृत्यु को भी हम इस जगत का शाश्वत सत्य मानते हुए उसे सत्य के रूप में ही स्वीकार कर दुखी होने से इनकार कर सकते हैं. वैसे मसला कोई भी हो, अगर आप दुखी होने से बचना चाहते हैं, तो हमारे पास एक उपाय तो हमेशा उपलब्ध रहता है. हम सिर्फ एक नजर अपने से ज्यादा दुखी लोगों पर डाल लें. हम संसार में सबसे ज्यादा दुखी कभी नहीं हो सकते. वह एक गीत के बोल भी हैं ना – लोगों का गम देखा, तो मैं अपना गम भूल गया…. Mind Fit Column by Sundar Chand Thakur

शायद इस तरह आप अपना दुख भी भूल जाएं. 

सुंदर चंद ठाकुर

लेखक अपने यूट्यूब चैनल MindFit के जरिए युवाओं में शारीरिक व मानसिक फिटनेस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

सुन्दर चन्द ठाकुर

कवि, पत्रकार, सम्पादक और उपन्यासकार सुन्दर चन्द ठाकुर सम्प्रति नवभारत टाइम्स के मुम्बई संस्करण के सम्पादक हैं. उनका एक उपन्यास और दो कविता संग्रह प्रकाशित हैं. मीडिया में जुड़ने से पहले सुन्दर भारतीय सेना में अफसर थे. सुन्दर ने कोई साल भर तक काफल ट्री के लिए अपने बचपन के एक्सक्लूसिव संस्मरण लिखे थे जिन्हें पाठकों की बहुत सराहना मिली थी.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

कानून के दरवाजे पर : फ़्रेंज़ काफ़्का की कहानी

-अनुवाद : सुकेश साहनी कानून के द्वार पर रखवाला खड़ा है. उस देश का एक…

3 days ago

अमृता प्रीतम की कहानी : जंगली बूटी

अंगूरी, मेरे पड़ोसियों के पड़ोसियों के पड़ोसियों के घर, उनके बड़े ही पुराने नौकर की…

5 days ago

अंतिम प्यार : रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी

आर्ट स्कूल के प्रोफेसर मनमोहन बाबू घर पर बैठे मित्रों के साथ मनोरंजन कर रहे…

6 days ago

माँ का सिलबट्टे से प्रेम

स्त्री अपने घर के वृत्त में ही परिवर्तन के चाक पर घूमती रहती है. वह…

7 days ago

‘राजुला मालूशाही’ ख्वाबों में बनी एक प्रेम कहानी

कोक स्टूडियो में, कमला देवी, नेहा कक्कड़ और नितेश बिष्ट (हुड़का) की बंदगी में कुमाऊं…

1 week ago

भूत की चुटिया हाथ

लोगों के नौनिहाल स्कूल पढ़ने जाते और गब्दू गुएरों (ग्वालों) के साथ गुच्छी खेलने सामने…

1 week ago