नवीन जोशी

जीवन और जंगल से बेदखल जंगल के राजा

शोभाराम शर्मा जी का नाम मैंने प्रयाग जोशी जी से सुना था. प्रयाग जी ने 1972-73 में पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट-जौलजीवी क्षेत्र के बीहड़ जंगलों/बस्तियों में घूम-घूम कर वनराजियों या वनरावतों (बणरौतों) के जीवन का अध्ययन किया था. उत्तराखण्ड की पांच जनजातियों में से एक और तेजी से विलुप्त होती इस जनजाति के बारे में प्रयाग जी की महत्वपूर्ण शोध रपट ‘वनराजियों की खोज में’ शीर्षक से ‘पहाड़’ ने अपने प्रवेशांक (1982) में प्रकाशित किया था.
(Kali Vaar Kali Paar Book)

उसी बारे में बात हो रही थी. प्रयाग जी ने मुझे बताया था कि 1972 में जब उनकी नियुक्ति टिहरी के इण्टर कॉलेज में हुई तब वहां शोभाराम शर्मा भी तैनात थे, जिन्होंने 1960 के दशक में वनराजियों की भाषा-बोली पर शोधकार्य किया था, जो अब तक अप्रकाशित है. शर्मा जी से वनराजियों के बारे में सुनकर ही प्रयाग जी को वनराजियों की खोज-यात्रा में जाने की प्रेरणा मिली थी.

सन 2022 में वनराजियों के जीवन और संघर्ष को आधार बनाकर लिखे गए उन्हीं शोभाराम शर्मा जी के उपन्यास ‘काली वार-काली पार’ की जानकरी मुझे फेसबुक से हुई तो उत्सुकतावश फौरन किताब मंगाकर पढ़ डाली.

घुमंतू जीवन शैली वाले राजी या वनरावत कभी ‘जंगल के राजा’ कहलाते थे. जंगल उनके स्वाभाविक ठिकाने और आजीविका के साधन थे. वे इस हिमालयी भू-भाग के सबसे पुराने वाशिंदों में हैं लेकिन ‘सभ्यता के विकास’ और आधुनिक ‘प्रगति’ के चलते वे धीरे-धीरे जंगलों से बेदखल किए गए. जिनके कारण जंगल, बल्कि सम्पूर्ण प्रकृति सुरक्षित और वंदनीय थी, वे ही उसके विनाश के लिए जिम्मेदार ठहराए और उजाड़े जाते रहे. आज तो वे चंद सैकड़ा संख्या में बचे हैं और ‘मुख्य धारा’ का हिस्सा बनकर अपनी बोली-बानी, प्रकृति और संस्कृति, सब कुछ खो चुके हैं.

‘काली वार-काली पार’ उपन्यास में वनराजियों की आदिम जीवन पद्धति एवं समाज-संस्कृति की झलक है और विस्तार से वह संघर्ष है जो उन्हें इस व्यवस्था से तरह-तरह के टकरावों, अपने बचाव की कोशिशों और अन्तत: विलोपन या पराजय में सहना पड़ा.

दुनिया के सभी आदिम या मूल निवासियों की तरह वनराजियों को भी बाहर से आए अपेक्षाकृत ताकतवर और चालाक मानव समाजों से क्रमश: दबना और सिकुड़ना पड़ा. उपन्यास का पहला खण्ड वनराजियों के अंतरंग संसार और फिर उस पर होते बाहरी हमलों की कथा कहता है कि किस तरह उनका स्वच्छंद वन-विचरण, वन-सम्पदा और ओड्यार-निवास (गुफा वास) छिनते गए, कि किस तरह उन्होंने बाहर से आए समाजों से बचते हुए भी उनका कृषि व धातु ज्ञान और स्थायी निवास अपनाने की कोशिश की और किस तरह उनके अपने समाज में सांस्कृतिक टकराव उत्पन्न हुए.
(Kali Vaar Kali Paar Book)

दूसरे खण्ड में बाहरी समाजों के अलावा व्यवस्था यानी सरकारों के हस्तक्षेप उनके रहन-सहन और आचरण को कानून-विरुद्ध बताते गए और पुनर्वास की कोशिशों के नाम पर उन्हें उनके मूल से उजाड़ा और ठगा जाता रहा. उनकी यह व्यथा या तर्क किसी ने नहीं सुने-समझे कि “तुम लोग हमें राजी, वनरौत, राजकिरात या जंगली जो चाहो कहो, लेकिन यह कभी न भूलना कि खुदाई ने इन जंगलों का भार हमें सौंपा है. ये हमारी थाती हैं और जब से दुनिया बनी, हमारा कबीला ही यहां का रजवार (राज परिवार, शासक) है. फिर भी हमने इन जंगलों का दोहन कभी भी बेरहमी से नहीं किया. हम तो बस उतना ही लेते हैं जितना ज़िंदा रहने के लिए जरूरी है.”

बाहरी हमले और व्यवस्था के हस्तक्षेप जारी रहे, बल्कि बढ़ते गए. अपनी जड़ों के बचाव में इस पार के राजी उस पार यानी नेपाल की तरफ रुख करने को भी विवश हुए. वनराजियों की ‘पूंजी’ (समाज, रिहायस) काली वार भारत और काली पार नेपाल में समान रूप से बसी हुई थी और दोनों तरफ उनके रिश्ते काली नदी की ही तरह सहज प्रवाहित रहते थे.

आधुनिक विकास की विसंगतियों, कानून के दखल और प्राकृतिक संसाधनों की लूट मचाने वाली व्यवस्था ने उन्हें दोनों तरफ उजाड़ा. उनके जंगलों पर सरकारी कब्जे हुए. उनमें से कुछ ‘सभ्य’ बनते हुए इस तंत्र में फिट होने की कोशिश करते रहे और कुछ तब भी अपनी पहचान के लिए जूझते हुए जंगलों में और भी भीतर सिमटते चले गए. दोनों ही तरह से उनकी अस्मिता पर चोटें पड़ती रहीं और वे धीरे-धीरे मिटते गए.

तीसरे और अंतिम खण्ड में उपन्यास की कथा वनराजियों के साथ-साथ शोषित-उत्पीड़ित समस्त जनता को शामिल करते हुए पूंजी आधारित शोषक व्यवस्था को ध्वस्त करके आम जनता का शासन स्थापित करने के लिए सशस्त्र संघर्ष की वकालत तक जाती है. भारत से नेपाल तक वनराजियों के उत्पीड़न की कथा कहते हुए उपन्यासकार उन्हें पूंजीपतियों, जन-सम्पदा के लुटेरे दलालों और महिलाओं के बिचौलियों के मजबूत जाल से भिड़ाते हुए नेपाल के माओवादियों के सशस्त्र विद्रोह के साथ गोलबंद करता है.

परिवर्तन की इस प्रक्रिया यानी विद्रोह एवं खून-खराबे पर संदेह उठाने वाले कुछ वनराजियों की मार्फत संसदीय लोकतंत्र के माध्यम से व्यवस्था सुधार की कोशिशों की पड़ताल भी की गई है. इसके लिए नवगठित उत्तराखण्ड में एक बनरौत के विधायक चुने जाने का प्रसंग उठाया गया है. उसके उदाहरण के जरिए बताया गया है कि इस तरीके से सुधार का सपना देखना सिर्फ एक धोखा है और इस उत्पीड़क-शोषक तंत्र को हथियार बंद लड़ाई के जरिए ही नेस्तनाबूद करके आम जनता का राज लाया जा सकता है.

तीसरे खण्ड के अपेक्षाकृत नारेबाजी वाले कथानक और तीखी राजनैतिक पक्षधरता के अलावा उपन्यास वनराजियों के जीवन संघर्ष और सांस्कृतिक पहचान के विलुप्त होते जाने की कहानी बड़े मार्मिक ढंग से कहता है. इसे पढ़ते हुए राजी बोली, रहन-सहन, खान-पान, आदि का पूरा आस्वाद मिलता है. राजी बोली की छौंक पूरे उपन्यास में महकती है और कई विलुप्त शब्दों और स्वादों से हमारा आत्मीय परिचय होता है-

“क्या तुमने कभी वन ककड़ी का स्वाद चखा है? गुरुबंशा, सालम मिश्री, मूसली और सालम पंजा आदि का शाक खाया है? गेंठी, तरुड़, त्यगुना, वन-प्याज, काकिला और लिगुणा-कुथड़ा से तो तुम परिचित हो, लेकिन अपामार्ग और रतपतिया (नीलकंठी) तो तुमने शायद ही चखी हो. क्वेराल (कचनार), शकुना और च्यूरा के फूलों की कीमत जानते होगे लेकिन क्या पंचांक की जड़ और उसके बीजों का उपयोग भी जानते हो? अरे, पत्थर की तरह एक जगह बैठ गए तो खुदाई ने जो इतनी चीजें हमारे लिए पैदा की हैं, उनका स्वाद कहां से मिलेगा?” 1933 में जन्मे शोभाराम शर्मा अब नवासी वर्ष के हैं. इस वय में भी वे अपनी युवावस्था के अनुभवों और अध्ययनों का जिस तरह खूबसूरत उपयोग इस उपन्यास में कर पाए हैं, वह श्लाघनीय है. उन्हें सादर प्रणाम. यह उपन्यास ‘New World Publication’ (8750688053) से प्रकाशित हुआ है. अमेजन पर किताब यहां उपलब्ध है- काली-वार काली पार
(Kali Vaar Kali Paar Book)

नवीन जोशी के ब्लॉग अपने मोर्चे पर से साभार

नवीन जोशी ‘हिन्दुस्तान’ समाचारपत्र के सम्पादक रह चुके हैं. देश के वरिष्ठतम पत्रकार-संपादकों में गिने जाने वाले नवीन जोशी उत्तराखंड के सवालों को बहुत गंभीरता के साथ उठाते रहे हैं. चिपको आन्दोलन की पृष्ठभूमि पर लिखा उनका उपन्यास ‘दावानल’ अपनी शैली और विषयवस्तु के लिए बहुत चर्चित रहा था. नवीनदा लखनऊ में रहते हैं.

इसे भी पढ़ें: परदेस में रहने वाले पहाड़ी को पत्नी की प्यार भरी चिठ्ठी

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago